WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद
WhatsApp ने भारतीय यूजर्स पर चलाया हथौड़ा, 30 लाख अकाउंट्स बंद
🟠 पिछले महीने की यूजर सेफ्टी मंथली रिपोर्ट को जारी करते हुए WhatsApp ने करीब 29 लाख 18 हजार भारतीय अकाउंट बंद कर दिए हैं. 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच करीब 10,29,000 अकाउंट ऐसे थे जिन्हें कंपनी ने बिना किसी रिपोर्ट के बंद कर दिया क्योंकि ये भारत सरकार के तय नियमों और WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल गलत कामकाज के लिए करते हैं तो META आपके अकाउंट पर भी एक्शन ले सकता है. बता दें हर महीने WhatsApp यूजर्स कई Accounts को रिपोर्ट करते हैं जिसके बाद WhatsApp इन्हें रिव्यु करता है और सही पाए जाने पर अकाउंट को परमानेंटली ब्लॉक या खत्म कर देता है. WhatsApp इस तरह के कदम इसलिए उठाता है ताकि प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाया जा सके. बता दें, दुनिया भर में करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं▪️
Comments are closed.