जो भी जिम्मेदारी मिलेगी ईमानदारी से उस जिम्मेदारी का निर्वहन होगा – अमित शर्मा
राव इंद्रजीत सिंह, बिमला चौधरी और भाजपा की कसौटी पर खरा उतारूंगा
पटौदी जाटोली मंडी परिषद क्षेत्र को आदर्श परिषद क्षेत्र बनाया जाएगा
पटौदी जाटोली मंडी परिषद क्षेत्र का समग्र विकास ही रहेगी प्राथमिकता
हमारी शहरी सरकार विकास का नया अध्याय लिखने का काम करेगी
फतह सिंह उजाला
पटौदी । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पटोदी क्षेत्र की एमएलए बिमला चौधरी और भाजपा की कसौटी पर सोने की तरह खरा उतारूंगा। मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी पॉलीटिकल पार्टी और जनहित की नीतियों को प्राथमिकता देने वाली भाजपा आम जनमानस के सपनों को साकार करने वाली पार्टी मानी जा रही है। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली और हरियाणा प्रदेश में सीएम नायब सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के बाद अब पटौदी जाटोली मंडी परिषद में भी भाजपा के नेतृत्व वाली शहरी सरकार विकास का नया अध्याय लिखने के लिए काम करेगी । यह बात युवा ऊर्जावान वार्ड 6 के पार्षद एवं पूर्व सरपंच अमित शर्मा ने कही है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में जो भी और जिस भी प्रकार की जिम्मेदारी सोपी जाएगी, उसका ईमानदारी के साथ निर्वहन किया जाएगा । हाउस में सभी सदस्यों को साथ लेकर सभी की सहमति से परिषद क्षेत्र के समग्र विकास का विजन प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और एमएलए विमला चौधरी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नगर परिषद सीमा क्षेत्र के विकास और आम जनमानस की समस्याओं के समाधान के कार्य किए जाएंगे। नया परिषद बनाए जाने के साथ पुराना पटौदी और हेली मंडी नगर पालिका सहित आसपास के विभिन्न नौ गांव शामिल किया जाने से आम जनता की हाउस सहित अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र के पार्षदों से भी बहुत अधिक उम्मीदें बनी हुई है।
अमित शर्मा ने कहा परिषद क्षेत्र के मतदाताओं के द्वारा अनुभवी और युवा सदस्यों को हाउस में भेजा है। पटौदी जाटोली मंडी परिषद हाउस में विभिन्न वार्डों से 9 महिलाएं भी चुनाव जीत कर पहुंची है। महिला सदस्यों से भी विचार विमर्श करते हुए संबंधित महिला वार्ड और पूरे परिषद क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की योजनाओं को अमल में लाया जाएगा । इसी कड़ी में पर्यावरण के सुधार और अधिक से अधिक पौधारोपण को भी जन आंदोलन बनाने का काम करते हुए लोगों को प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा शहरी क्षेत्र में शामिल किए गए गांव के लोगों का सपना है, शहर के जैसी ही सुविधा उनको उपलब्ध हो । इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेष रूप से माने जा रहे हैं। अमित शर्मा ने कहा उनका यह गंभीर प्रयास रहेगा की परिषद हाउस का समर्थन लेकर पटौदी जाटोली मंडी परिषद क्षेत्र को पूरे हरियाणा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ परिषद क्षेत्र बनाकर राव इंद्रजीत सिंह , सीएम नायब सैनी , एमएलए साहब विमला चौधरी और भाजपा संगठन का नाम रोशन किया जाए।
Comments are closed.