Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

ब्रेड दूध से लेकर क्या-क्या होगा सस्ता यह रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

0 1

New GST Rates List :- ब्रेड दूध से लेकर क्या-क्या होगा सस्ता यह रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

मोदी सरकार ने जीएसटी दरों में बड़े बदलाव किए हैं जिसके तहत अब सिर्फ दो दरे- 5% और 18% होगी! 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं! इस फैसले से महंगाई से जूझ रही जनता को राहत मिलेगी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा! ब्रेड, दूध , एसी और कारे सस्ती होंगी! नई दरें 22 सितंबर से लागू होगी!

12 और 28% के स्लैब को खत्म करने के फैसले पर जीएसटी काउंसलिंग ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी है!

यह फैसला महंगाई से जूझ रही आम जनता के लिए बडा राहत देने वाला और अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोस देने वाला साबित हो सकता है इससे ब्रेड और दूध से लेकर एसी और कार तक सकते होंगे!

नई दरे 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से पहले ही कह चुके है इस बार देशवासियों को दोहरी दीपावली बनाने का शुभ अवसर प्राप्त होगा!

अब प्रमुख वस्तुओं पर कर ( New GST Rates List)

  • 350 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल 18%
  • हैंडीक्राफ्ट, मार्बल, ग्रेनाइट ,ब्लाक 5% सीमेंट 18%
  • तिपहिया वाहन 18% सभी प्रकार के ऑटो उपकरण 18%
  • पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, सिगरेट अतिरिक्त चीनी युक्त पैय 40%

आम आदमी के इस्तेमाल की अधिकांश वस्तुओं के मूल्य में कमी आएगी…………👇👇👇

लॉटरी टिकट, सट्टेबाजी ,जुआ, घुडदौड़ और कैसीनो पर 40% जीएसटी लगेगा!

छोटे कृषि ट्रैक्टरों को पूरी तरह जीएसटी से मुक्त!

बीमा पॉलिसी पर छूट!

दवाइयां पर 5% जीएसटी लगेगा कुछ पर शून्य दर भी हैं!

सर्जिकल और डेंटल उपकरणों पर 5% जीएसटी लगेगा!

छोटी कारों पर 18% जीएसटी लगेगा!

बड़े वाहन (1500 सीसी से ऊपर या 4000 मिमी से अधिक लंबाई )और एसयूवी पर 40% जीएसटी लगेगा!

कापी, किताबें ,पेंसिल ,रबर ,शॉपनर आदि कर मुक्त कर दिए गए हैं!

दूध अब पूरी तरह टैक्स फ्री हो गया है पनीर घी मक्खन और नमकीन जैसी चीजों पर टैक्स घटकर 5% कर दिया गया है!

प्राकृतिक शहद टैक्स फ्री रहेगा, जबकि कृत्रिम शहर पर टैक्स जारिक रहेगा!

साइकिल और उसके पार्ट्स पर टैक्स 5% कर दिया गया है!

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading