बेटी जन्म पर कुआं पूजन बादशाहपुर गांव में ।
बेटी जन्म पर कुआं पूजन बादशाहपुर गांव में ।
प्रधान संपादक योगेश
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत गांव बादशाहपुर में बेटी जन्म पर कुआं पूजन समारोह मनाया गया। निवासी स्वर्गीय पप्पे पूर्व ग्राम पंचायत मेंबर बादशाहपुर , पुत्र संदीप कुमार व पुत्र वधू पूजा के घर में बेटी गरिमा ने जन्म लिया । उसके जन्म के बाद से ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल है । किशन कुमार बादशाहपुर के छोटे भाई संदीप के घर में पहली बेटी ने जन्म लिया है उन्होंने कहा है कि बेटियां बेटों से किसी क्षेत्र में कम नहीं है। बेटी के जन्म पर कुआं पूजन कर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। हर समाज में बेटियों का बराबर सम्मान होना चाहिए।
Comments are closed.