बेटी पाखी सैनी के जन्म पर कुआं पूजन किया
बेटी पाखी सैनी के जन्म पर कुआं पूजन किया
बेटियां आज बेटों से भी बढक़र समाज में नाम रोशन कर रही
मौजिज लोगों ने आयोजन में शिरकत कर नवजात बच्ची को आशीर्र्वाद दिया।
सांपका गांव में सैनी परिवार के इस कार्य की खूब हुई सराहना
फतह सिंह उजाला
पटौदी 18 मार्च। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के बीच बेटियों के प्रति समाज में काफी सकारात्मक सोच आई है। इसी कड़ी में जिला के गांव सांपका में बेटी के जन्म पर ना केवल कुआं पूजन किया गया, बल्कि पूरे गांव का भंडारा भी किया गया। आसपास के गांवों से मौजिज लोगों ने भी इस आयोजन में शिरकत करके नवजात बच्ची को आशीर्र्वाद दिया।
सांपका गांव निवासी मंजीत एवं काजल के यहां बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम पाखी सैनी रखा गया है। परिवार में बेटी होने की खुशी बेटा होने से भी अधिक है। बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए परिवार की ओर से कुआं पूजन करने का निर्णय लिया गया। कुआं पूजन के साथ ही पूरे गांव का भंडारा भी किया गया। बेटी पाखी सैनी के पिता मंजीत सैनी ने कहा कि बेटियां आज बेटों से भी बढक़र समाज में नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें उनकी पसंद के क्षेत्र में जाने के लिए हर मां-बाप को सहायता करनी चाहिए। समाज में बेटियों ने माता-पिता की सहायता और अपने बुलंद हौंसलों से अच्छा मुकाम हासिल किया है। इसलिए हमें बेटियों को उनका हक व सम्मान देना चाहिए।
कुआं पूजन समारोह में सरपंच रामचंद्र, पूर्व सरपंच हंसराज सैनी, हेमराज, महेंद्र, महिपाल, श्रीभगवान, हरसिंह, किशन, जगदीश, गगन दीप सैनी, रामकिशन प्रधान मौजाबाद, चंद्रपाल, मोनू, हरीश, मुकुल, दीपू, सीता राम आदि ने कहा कि मंजीत सैनी व उनके परिवार ने नवजात बेटी का कुआं पूजन करके समाज को बेटियों को सम्मान देने के लिए बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने आह्वान किया कि जिस घर में भी बेटी का जन्म हो, उसका कुआं पूजन करके खुशी जरूर मनाएं।
Comments are closed.