Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

वेलडन गुरूग्राम पुलिस 10 शार्प शूटर दबोच सराहनीय कार्य किया-  अनिल विज   

10

वेलडन गुरूग्राम पुलिस 10 शार्प शूटर दबोच सराहनीय कार्य किया-  अनिल विज                                                                                        आपरेशन में शामिल सबको प्रशंसा पत्र विज के द्वारा भेजा जाएगा  

मंत्री विज बोले इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाए, उतनी कम

फतह सिंह उजाला                                    गुरुग्राम 7 जून । हरियाणा के गृह मंत्री  अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने गुरूग्राम में बहुत ही सहरानीय कार्य किया है और 10 शूटर्स को गुरूग्राम में पकडा गया है। उन्होंने कहा कि ‘‘उस सारी पुलिस टीम जो इस आपरेषन में शामिल थी सबको प्रशंसा पत्र उनके द्वारा भेजा जाएगा’’। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। विज आज यहां विषेष ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के उपरांत मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। 

शूटर्स मामले में हर ऐंगल से जांच हो रही

उन्होंने कहा कि इन शूटर्स के पकडे जाने के मामले में हर ऐंगल से सारी जांच हो रही है। इनके शूटर्स के पास से पुलिस की वर्दियां मिलना वह बहुत ही खतरनाक है और इस मामले में सभी ऐंगल पर कार्यवाही की जा रही है। इन शूटर्स को पकडने वाली पुलिस टीम में डीसीपी क्राइम श्री विजय प्रताप सिंह, एसीपी क्राइम श्री वरूण कुमार दहिया, इंस्पेक्टर नरेन्द्र सिंह, इंस्पैक्टर आनंद कुमार, सबइंस्पेक्टर मनोज, सबइंस्पैक्टर धमेन्द्र, सबइंस्पैक्टर हरवीर, सबइंस्पैक्टर नीरज, एएसआई ब्रिजेष कुमार, एएसआई हरवीर, हैडकांस्टेबल शक्ति सिंह, हैडकांस्टेबल राजेष कुमार, हैडकांस्टेबल कमल, हैडकांस्टेबल सुषील कुमार, हैडकांस्टेबल जोगिन्द्र सिंह, हैडकांस्टेबल श्रीभगवान और कांस्टेबल अमन व सुमित शामिल थे। गौरतलब है कि लांरेस बिष्नोई गैंग के दस गुर्गों/षूटर्स को गुरूग्राम में हरियाणा पुलिस ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। इन शूटर्स के पास चार पिस्टल और 28 लाईव काटरिज बरामद की गई हैं। इसके अलावा, पुलिस की वर्दियां भी इनसे बरामद की गई है।  

हर महिने आपरेशन आक्रमण  

उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस लगातार ऐसे प्रयास कर रही है और हम हर महिने में आपरेशन आक्रमण चलाते है और इस बारे में बिना बताए एक दिन में पूरे हरियाणा में जुआ, सटटा, शराब, ड्रग जैसे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रहार किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारा ऐसा सोचना है कि जो छोटे- छोटे अपराध करने वाले अपराधी होते है यही आगे जाकर बड़े अपराधी बन जाते है। अगर इन पर नकेल डाली जाए, तो अपराध में कमी लाई जा सकती है। श्री विज ने कहा कि हम हर महिने लगभग 300-350 लोगों को गिरफतार करते है और उन पर फिर केस बनता है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार काम कर रही है। 

पुलिस कर्मचारियों – अधिकारियों के लिए 30 ईनाम 

पुलिस को प्रोत्साहित करने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए 30 ईनाम शुरू किए है। जिसके तहत 10 ईनाम मुख्यमंत्री के नाम से दिए जाएंगे, 10 ईनाम गृह मंत्री के नाम से दिए जाएंगे और 10 ईनाम डीजीपी के नाम से दिए जाएंगे। इन ईनामों के तहत एक लाख रूपये की राषि और छः महिने की सर्विस के विस्तार का प्रावधान किया गया है। इस बारे में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा जा चुका है और अब छंटनी की जा रही है तथा इसे जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

गौतस्करी  मामले में  लगातार कार्यवाही 

गौतस्करी के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गौतस्करी के मामले में भी हम लगातार कार्यवाही कर रहे हैं और गत दिनों नूंह, रेवाडी व महेन्द्रगढ पुलिस ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं अपना काम करती है और सरकार अपना काम करती है। 

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading