Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का गुरुग्राम में हुआ स्वागत

54

दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन का गुरुग्राम में हुआ स्वागत
-ट्रेन को डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने स्टेशन अधीक्षक की मौजूदगी में दिखाई झंडी
-रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कार्यकर्ताओं सहित किया स्वागत

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। रेल यात्रियों के लिए सुविधाओं में अब एक और पैसेंजर ट्रेन का नाम जुड़ गया है। इस ट्रेन के संचालन के साथ ही दिल्ली-रेवाड़ी रेल रूट पर हजारों यात्रियों की यात्रा संबंधी परेशानी दूर हुई है। मंगलवार को रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा की मौजूदगी में इस पैसेंजर ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी रूट पर ट्रेनों के संचालन की बहाली के लिए डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का धन्यवाद किया है, जिन्होंने इस मांग का समर्थन करके अपना योगदान दिया है। मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन संख्या-04990 सुबह 07:05 बजे रेवाड़ी जंक्शन से चलकर 08:15 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंची। स्टेशन पर पहुंचने के दौरान डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ट्रेन का स्वागत किया। ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर को फूल मालाएं पहनाई। साथ ही यात्रियों का भी स्वागत किया और उन्हें इसके लिए बधाई दी।
डा. डीपी गोयल के मुताबिक यही ट्रेन शाम के समय संख्या-0428 बनकर दिल्ली रेलवे स्टेशन से 04.10 बजे चलेगी और 05:16 बजे गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 06.40 बजे पहुंचेगी। इस पैसेंजर ट्रेन के दिल्ली-रेवाड़ी ट्रेक पर सभी स्टेशनों पर ठहराव है। इस कारण इस रूट के हजारों यात्रियों को रोजाना इसका लाभ मिल सकेगा। क्योंकि ट्रेन के संचालन के बिना लोगों को अपनी नौकरी, काम-धंधों के लिए पहुंचने में काफी कठिनाई आ रही थी। डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल ने पहले जहां दिल्ली-सिरसा एक्सप्रेस ट्रेन को रोहतक की बजाय वाया गुरुग्राम-रेवाड़ी-सिरसा तक चलवाने का काम किया, वहीं अब दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी रूट पर पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू करवाने में अपना योगदान दिया है।
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन के संचालन की बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी उनके लिए यातायात व अन्य सुविधाओं पर वे काम करते रहेंगे। इससे पहले भी तीन अनारक्षित ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने कहा कि दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी के मध्य आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण अन्य ट्रेनों को चलाने की मांग भी की जा रही थी। यह मांग भी अब पूरी हो गई है।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की महिला विंग की महामंत्री आशा गोयल, गुडग़ांव विकास मंच के सचिव अजय शर्मा, आरडब्ल्यूए भीमगढ़ खेड़ी अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौत्तम, पारस बख्शी, रोशन लाल, सोमदत्त शर्मा, ओपी शर्मा, जगदीश शर्मा, मनीष जैन, सुनील शर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading