Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

हम कुर्सी पर बैठने नहीं, देश की तस्वीर-तकदीर बदलने आए: जेपी नड्डा

5


हम कुर्सी पर बैठने नहीं, देश की तस्वीर-तकदीर बदलने आए: जेपी नड्डा

खुबसूरत भारत बाबा साहब के लिखे संविधान और समाज सुधार के कार्य की देन

जेपी नड्डा, मनोहरलाल, ओपी धनखड़ सहित नेताओं ने बाबा साहब को किया नमन

जेपी नड्डा ने कहा डा. अंबेेडकर को याद करना हम सभी की बनती है जिम्मेदारी

नड्डा ने गुरुग्राम में पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय गुरू-कमल का किया शुभारंभ

बाबा साहब कश्मीर को लेकर कभी भी नहीं चाहते थे वहां पर धारा-370

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने व भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्जवन के बाद कहा कि बाबा साहब को याद करना हमारी जिम्मेदारी है। जो खुबसूरत भारत देख रहे हैं, वो बाबा साहब के लिखे संविधान और उनके समाज सुधार के कार्य के कारण हैं। बाबा साहब ने महिला सशक्तिकरण के लिए भी अनेक काम किए। बाबा साहब ने कहा कि महिला सशक्त तो समाज सशक्त। नड्डा गुरूवार को  अंबेडकर जयंती पर गुरुग्राम में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब कश्मीर को लेकर कभी भी 370 धारा नहीं चाहते थे। लेकिन जैसे ही वे लॉ मिनिस्टर की कुर्सी से हटे।  कांग्रेस ने 370 लगा दी। लेकिन मोदी जी ने 370 हटाकर बाबा साहब की ही ईच्छा पूरी की है।

नड्डा ने सीएम खट्टर और ओमप्रकाश धनखड़ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि भाजपा हरियाणा ने एक शानदार कार्यालय शुरू किया है। यह कार्यालय भाजपा को वैचारिक मजबूती भी देगा। नड्डा ने कहा कि कार्यालय हमें संस्कार देता है। उन्होंने गुरु कमल कार्यालय को संस्कार का केंद्र भी बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  इस कार्यालय ने आगामी 25 सालों की धारा तय कर दी है। कार्यकर्ता कार्यालय को पूंजी समझे। नड्डा ने कहा कि पार्टी ने पूरे देश में 512 कार्यालय बनाने का फैसला लिया है, जिसमें से 215 बन चुके हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में आगामी 8 माह में सभी जिलों में पार्टी कार्यालय बन जाएंगे। उन्होंने सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि देश का सबसे बड़ा केंसर सेंटर झज्जर में हैं।

मोदी सरकार ने 11 करोड़ इज्जत घर बनवाएं
हरियाणा में 19 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया। उन्होंने कहा कि किसानों को कुछ लोगों ने भड़काया, लेकिन सच यह है कि नरेंद्र मोदीजी की सरकार ने किसानों के लिए जो किया, वो किसी भी सरकार ने नहीं किया। एक करोड़ 75 लाख किसानों को ईरूनाम योजना से जोड़ा। नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने 11 करोड़ इज्जत घर (शौचालय ) बनवाएं। इनका निर्माण कर सरकार ने महिलाओं को इज्जत से जीने का माहौल दिया। हरियाणा में 6 लाख शौचालय बने हैं।  नड्डा ने  राजनीति में परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब ना नेशनल रह गई और पार्टी रह गई है। यह दो भाई बहनों की पार्टी रह गई है।

केजरीवाल पर कटाक्ष मुफ्त की राजनीति करते
सीएम मनोहर ने कहा कि भाजपा बाबा साहब के सपनों को जी रही है।  हमारे पास पहले कहीं भी कार्यालय नहीं था, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज कार्यालयों का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए यह भी सौभाग्य कि गुरुग्राम कार्यालय के सबसे बड़े सभागार का नाम बाबा साहब के नाम से रखा गया है। मनोहरलाल ने कहा कि 22 जिलों में कार्यालय बनाएंगे। जैसे गुरुग्राम कार्यालय का नाम गुरुकमल रखा गया, वैसे ही सभी कार्यालयों के नाम में कमल जरुर आएगा। बाबा साहब सबसे बडे़ संविधान निर्माता तो थे ही, वे सबसे बड़े सामाज सुधारक भी रहे। नरेंद्र मोदी जी की सरकार और भाजपा की राज्य सरकारों ने  समाज के सबसे कमजोर वर्ग के लिए अनेक योजनाएं बनाई। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने आखरी व्यक्ति से उत्थान की योजनाएं शुरू की है। जिन परिवार में बीबीएल कार्ड नहीं है, उनके बनाए जाएंगे। केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि एक मुख्यमंत्री ऐसे हैं, जो मुफ्त की राजनीति करते हैं। लेकिन पंजाब में उनकी यह झूठ और मुफ्त की राजनीति  चलने वाली नहीं है।

बाबा साहब के विरोध के बाद, शामिल धारा हटेंगी  
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता ईश्वर का रूप है। भाजपा का कार्यालय निर्णय की भूमि है। जहां देश हित के फैसले लिए जाते हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज 4 हजार स्थानों पर मनाई गई। बाबा साहब 370 संविधान में लिखना नहीं चाहते थे, लेकिन लिखी गई। भाजपा ऐसी सभी धाराओं को हटाने का काम कर रही है, जो बाबा साहब संविधान में नहीं लिखना चाहते थे। हरियाणा क्रांति की भूमि है। हम ऐसे प्रदेश में रहते हैं, हजारों लोगों ने आजादी के लिए लड़ते हुए अपनी जान दी। हमने गांव गांव जाकर शहीदों का सम्मान किया। इस मौके पर  केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र यादव व कृष्णपाल गुर्जर,प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, संग़ठन मन्त्री रविन्द्र राजू, वेदपाल एडवोकेट, मोहनलाल बडोली, पवन सैनी, परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा, सांसद सुनीता दुग्गल व रमेश कौशिक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।  इस मौके पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर भााजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, एमएलए एसपी जरावता, सुधीर सिंगला, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बडोली सहित अनेक नेतागण मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading