यमुना के सैलाब में डूबी दिल्ली, लाल किले से लेकर ISBT सहित इन इलाकों में भरा पानी
Delhi Flood Alert: यमुना के सैलाब में डूबी दिल्ली, लाल किले से लेकर ISBT सहित इन इलाकों में भरा पानी
दिल्ली में यमुना जल स्तर पर लगातार जल स्तर में जारी बढ़ोतरी की वजह से विकट स्थिति उठ खड़ी हुई है. दक्षिण पूर्व, मध्य दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्व दिल्ली कई इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. कुल मिलाकर दिल्ली में बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ की वजह से यमुना नदी के डूब वाले इलाकों में रहने वाले लाखों लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन इलाकों की सड़कों पर पानी आ गया है. जलभराव और यातायात संबंधी समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं.
यमुना जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से बिगड़े हालात के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डूब वाले क्षेत्र में रहने वाले लोगों से तत्काल अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. सीएम ने कहा कि पानी आपके घरों में घुस जाएगा. आप इसका इंतजार नहीं कीजिए, घर तक पानी पहुंचने के बाद आपको वहां से निकलने का मौका नहीं मिलेगा. सुरक्षित स्थानों पर न जाने का फैसला फैसला आपके और आपके जीवन के लिए हानिकारक होगा. सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि कृपया इंतजार न करें.
Comments are closed.