Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

परिवार संग मैजिक शो देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति: जादूगर शंकर

15

परिवार संग मैजिक शो देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति: जादूगर शंकर

जादुई कलाओं से सामाजिक जागरूकता की अलख समाज में जगाएंगे

गुरुग्राम के सेक्टर 44 अपैरल हाउस में 5 से 8 जनवरी तक दो शो, फ्री

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर जादू के शो

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम।  
  विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर ने कहा कि आधुनिक युग में विभिन्न मंचों पर मनोरंजन के साधन लोगों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन परिवार संग मैजिक शो देखना एक अलग ही आनंद की अनुभूति देता है। मैजिक शो में हाथ की सफाई और स्वस्थ मनोरंजन का बेहतरीन समागम होता है। उन्होंने कहा कि जादू भारत की एक अद्भुत कला है, इसे जीवंत रखने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और अब हरियाणा सरकार के सौजन्य से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर जादू के शो दिखाए जाएंगे। इसी कड़ी में गुरुग्राम के सेक्टर 44 स्थित अपैरल हाउस में 5 से 8 जनवरी तक जादू के शो दिखाए जाएंगे। यह शो बिल्कुल निशुल्क रहेंगे। इन शो को देखने के लिए सभी गुरुग्रामवासी  सपरिवार आमंत्रित हैं।

बच्चों को इन गैजेट्स के दुष्प्रभावों से बचाएं
जादूगर सम्राट शंकर बुधवार को लघु सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बताया कि यह शो न केवल बच्चे बल्कि बड़ों के भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों में जादुई कलाओं से सामाजिक जागरूकता की अलख जगाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत है। उन्होने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में चार दिन यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। करनाल व अम्बाला में कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है और 05 जनवरी से गुरुग्राम में यह शो होगा। शो के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम, जल बचाओ अभियान, तिरंगे का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर ऐसी-ऐसी प्रस्तुतियां दी जाएंगी जिससे बच्चों को इन गैजेट्स के दुष्प्रभावों से बचाने
अब तक करीब 28000 जादू शो दिखा चुके है।

सांय 6 से 8 बजे तक प्रत्येक शो 2 घंटे का
इसके अलावा अंधविश्वास जैसी बुराई के प्रति भी आमजन को इन शो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। यह शो सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से करवाया जा रहा है। यह शो दिन में दो बार दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक तथा सायं 6 बजे से 8 बजे तक आयोजित होंगे तथा प्रत्येक शो 2 घंटे का रहेगा। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 12 वर्ष की आयु में ही उन्हें देव कुमार जादूगर के स्कूल में आयोजित शो से प्रेरणा मिली और इसके बाद आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर जादू के शो उन्होंने बताया कि इस कला को अपनाने का उनका संकल्प दुनिया के अंदर अपनी अलग पहचान बनाना रहा है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन सेे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाबी मिली। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि वर्ष 1974 से जादू के शो दिखाने शुरू किए थे और अब तक 48 वर्ष हो चुके हैं। इस अवधि के दौरान अब तक करीब 28000 शो दिखा चुके हैं जिनमें से 23 हजार शो चौरिटेबल के लिए दिखाए गए हैं। इनमें सुनामी बाढ़ पीड़ितों, मुख्यमंत्री राहत कोष, कारगिल, स्कूलों व अस्पतालों के लिए शो शामिल हैं।

बच्चों को गैजेट्स के दुष्प्रभावों से बचाये
जादूगर शकंर ने गुरुग्रामवासियों से आह्वान किया कि वर्तमान समय में बच्चे अधिक से अधिक गैजेट्स का प्रयोग कर रहे हैं, जिनका उनके जीवन पर दुष्प्रभाव भी पड़ता है। ऐसे में यह जरूरी है कि बच्चों को इन गैजेट्स के दुष्प्रभावों से बचाने व जादुई कलाओं से जुड़ी हमारी समृद्ध संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए इस प्रकार के मनोरंजक आयोजनों से अवगत कराया जाए।  इस मौके पर जूनियर सम्राट शंकर सहित मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading