गुरुग्राम में लाइव देखा मैकलोडगंज में मना भारत-तिब्बत सहयोग मंच का स्थापना दिवस
गुरुग्राम में लाइव देखा मैकलोडगंज में मना भारत-तिब्बत सहयोग मंच का स्थापना दिवस
-भारत-तिब्बत सहयोग मंच ने रजत जयंती के रूप में मनाया 24वां स्थापना दिवस
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से शुक्रवार 5 मई को 24 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में रजत जयंती दिवस मनाया गया। हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में रजत जयंती का मुख्य कार्यक्रम हुआ, लेकिन गुरुग्राम समेत देशभर में यह कार्यक्रम लाइव देखा गया।
शुक्रवार को भारत तिब्बत सहयोग मंच के रजत जयंती समारोह का परम पूज्य दलाई लामा जी के सानिध्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल की अध्यक्षता और राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद गोयल के संचालन में शुभारंभ हुआ।
भारत-तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि वर्ष 1999 में धर्मगुरु दलाई लामा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सर संघचालक केएस सुदर्शन के मार्गदर्शन में इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मंच की स्थापना की गई। यह मंच आज सम्पूर्ण भारत में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंच तिब्बत को चीन से मुक्त करवाने के लिए, हिंदुओं के तीर्थ स्थल कैलाश मानसरोवर से चीन से कब्जा हटाने के लिए कार्य कर रहा है। चीनी समान के बहिष्कार के लिए जागरूक करने के लिए कार्य कर रहा है।
अमित गोयल ने कहा कि कोरोना वायरस भी चीन की ही देन है, जिसके कारण पैदा हुई महामारी से पूरा विश्व ग्रस्त है। ऐसे में हमे चीन का आर्थिक बहिष्कार करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लडऩे वाले योद्धाओं, जिनमें डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, पुलिस कर्मचारी, पत्रकार, सहायता सामग्री वितरित करने वाले स्वयंसेवक एवं अन्य किसी रूप में जुड़े सभी बंधुओं का सम्मान किया गया। सबकी बदौलत हम इस बीमारी पर विजय प्राप्त की। अमित गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत नीतियों के बल पर ही हमारा देश हर विपत्ति, हर बाधा को पार करके आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश को सर्वोच्च मानकर काम करना चाहिए। देश का सम्मान अगर हमारे दिल में नहीं है तो हम खुद का सम्मान भी नहीं कर सकते। इस दौरान अनिल गुप्ता, अजय जैन, युधिष्ठिर कौशिक, गोविंद मोहन रेड्डी, आकाश गोयल, निशान्त अहलावत, फलक गोयल, नमन गोयल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments are closed.