विद्यार्थियो के मार्गदर्शन के लिए 23 से 27 अगस्त तक मनाया जाएगा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह
विद्यार्थियो के मार्गदर्शन के लिए 23 से 27 अगस्त तक मनाया जाएगा व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम । मंडल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 23 से लेकर 27 अगस्त तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कैरियर विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियो के बेहतर भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया जाएगा ।इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक रोजगार अधिकारी रंजीत रावत ने बताया कि व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह में शैक्षणिक क्षेत्र में प्रख्यात विशेषज्ञ कला, वाणिज्य, विज्ञान व अन्य विषयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियो का विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी व प्रशिक्षण के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भीम नगर , 24 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजघेड़ा, 25 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुपूर, 26 जुलाई को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा 27 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरहौल, गुरूग्राम में एस्ट्रल एजुकेशन के डायरेक्टर डा. राकेश मेहता सहायक रोजगार अधिकारी के साथ भाग लेंगे और बच्चों का बेहतर कैरियर के लिए मार्गदर्शन करेंगे।
Comments are closed.