वर्चुअल मीटिंग जूम एप द्वारा हरियाणा के सभी जिलों के काउंसलर के साथ हुई
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की वर्चुअल मीटिंग जूम एप द्वारा हरियाणा के सभी जिलों के काउंसलर के साथ हुई जिसमें हरियाणा के सभी FCC काउंसलर ने हिस्सा लिया किसमें बोर्ड के चेयरमैन मैडम मलिक रोजी आनंद ने सभी के लिए बताया कि इस कोविड-19 महामारी मैं हमारा आगे का क्या एक्शन प्लान होगा उन्होंने बताया कि सभी को अपने अपने एरिया में वैक्सीनेशन कैंप लगाने हैं तथा लोगों को इस बीमारी के विषय में जागरूक करना है तथा ब्लड डोनेशन कैंप को भी प्रमोट करना है उन्होंने काउंसलर्स के कार्यों को सराहनीय बताया गुडगांव डिस्ट्रिक्ट के FCC काउंसलर कुलदीप सिंह एवं अनीता देवी ने यह मीटिंग अटेंड की तथा आदर्श रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी जिसके तहत FCC संचालित है के अध्यक्ष डॉ राज सिंह जी भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे
Comments are closed.