अपने व परिवार की सहायता के लिये प्रशासन से लगाई मदद की गुहार वीरेंद्र
प्रधान संपादक योगेश
दौलताबाद गोलीकांड में वीरेंद्र ने अब प्रशासन से हाथ जोड कर प्रशासन से अपने और अपने परिवार के सहायता की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होने कहा कि इस हादसे के बाद उनका परिवार डर के साये मे जी रहा है।
क्योकि हर समय ये डर रहता है कि जो भाई व उनके साथ हुआ है व उनके परिवार के साथ किसी के साथ न हो। परंतु वही मिली जानकारी के अनुसार उनके भाई के हालात मे अभी सुधार है। पंरतु अभी भी कंही ना ंकही पुरा परिवार खौफ मे जी रहा है। क्योकि इस हादसे के बाद उन्होने आरोप लगाया है कि अब भी कई बार उनका पीछा किया जा रहा है। इन सब हादसो को देखतें हुए उन्होने आर्म लांइसेस के लिए आवेदन किया है वह हाथ जोडकर सरकार व प्रशासन से विनती कर रहे है कि इस लांइसेस के आवेदन स्वीकर करे और उन जल्दी से जल्दी उन आरोपियों को सलाखो के पीछे भेज दे। जिससे आगे ऐसी हालात पैदा ना हो क्योकि आज हमारे साथ हुआ कल किसी और के साथ ना हो।
वंही वीरेंद्र ने बताया कि प्रशासने ने हमारी मदद के लिए दो सिपाही हमे दे दिये है जो कि 24 घंटे हमारे साथ मौजुद रहते है। जिससे हमे कोई परेशानी ना हो इसको लेकर हम गुरूग्राम पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते है। कि उन्होने हमारी परेशानी को समझा और हमारी मदद कर रहा है। मै और मेरा परिवार सदा ही प्रशासन का आभारी रंहुगा और आगे भी हमारी मदद करे जिससे हमे न्याय मिल सके और मेरा परिवार सुरक्षित रह सके और आरोपियों को सख्त सख्त से सजा मिल सके।
वंही वीरंेद्र ने कहा कि गुरूग्राम प्रशासन से हम यह भी उम्मीद कर रहे है कि फास्ट टायल कोट मे केस को चलाकर एक अच्छा संदेश दे और गुरूग्राम पुलिस जिस प्रकार से हमारी सहायता कर रही है हमे उम्मीद है कि जल्द से जल्द न्याय मिलेगा ।
Comments are closed.