Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम में 26 सितम्बर को होगा विराट अग्र महाकुंभ

29

गुरुग्राम में 26 सितम्बर को होगा विराट अग्र महाकुंभ
-अग्र महाकुंभ के जरिये मांगेगे सत्ता में बराबर की भागीदारी
-अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया जा रहा आयोजन
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। अग्रवाल समाज के जनप्रतिनिधियों को सत्ता में बराबर की भागीदारी देने के लिए अग्रवाल समाज द्वारा द्रोण नगरी गुरुग्राम में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। आगामी 26 सितम्बर 2021 को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा यहां विराट अग्र महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को संस्था के सदस्यों ने विधायक सुधीर सिंगला के साथ उनके कार्यालय पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग गुरुग्राम पहुंचे।
यहां गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि जब-जब देश धर्मं और समाज को आवश्यक जरूरत पड़ी है, तब-तब समाज के अग्र सेवकों ने तन-मन-धन से अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। जिसका इतिहास तो साक्षी है। वर्तमान में भी चाहे वह राजस्व हो, दान हो, समाज कल्याण में भागीदारी हो, हर जिला और प्रदेश अग्र समाज के त्याग और समर्पण की हर कोई सराहना करता है। फिर भी राजनीति में वैश्य वर्ग का प्रयोग होता है, लेकिन सरकारों में बराबर की भागीदारी नहीं मिलती। इसी को लेकर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 26 सितम्बर रविवार को गुरुग्राम के सेक्टर-5 स्थित हुडा मैदान में विराट अग्र महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा। पांच हजार से अधिक अग्र समाज के समूह के साथ हरियाणा के सभी अग्र विधायकों और देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ इस मांग को प्रबलता से रखा जायेगा।
विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि जब भी समाज के किसी भी वर्ग को किसी परेशानी का सामना करना पड़ा है, या कोविड महामारी से परेशानी आन पड़ी है, तब-तब उन्होंने हर कीमत पर उसका निराकरण कराया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन वैश्य समाज के हजारों संगठनों को मिलाकर देश का सबसे बड़ा समूह है। इस अग्र महाकुंभ सम्मेलन के लिए युवा जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल को आयोजन का संयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही 11 सदस्यीय समिति में जिला अध्यक्ष सुन्दर दास अग्रवाल को अध्यक्ष तथा ईश्वर मित्तल को आयोजन का कोषाध्यक्ष बनाने की घोषणा की है। आयोजन समिति में हरियाणा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा सम्मेलन से अमित गोयल, पार्षद सुभाष सिंगला, प्रदेश सचिव विकास गुप्ता तथा अशोक गुप्ता, लीगल सेल के प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ अधिवक्ता धीरज गुप्ता, व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार गजेन्द्र, महिला सम्मेलन जिला अध्यक्ष गुरुग्राम समता सिंगला, शहरी अध्यक्ष अजय जैन, जिला कोषाध्यक्ष युवा सम्मेलन सौरभ अग्रवाल को मण्डल का सदस्य बनाया गया है।
बैठक में युवा जिला महामंत्राी अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मदन गोपाल सिंगला, बीएल अग्रवाल, हेमन्त गुप्ता, संजीव सिंगला, राजेश बंसल, सचिन गर्ग, गगन गोयल, प्रमोद गुप्ता, जितेन्द्र बंसल, प्रिंस मंगला, ललित अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, रमेश गोयल, महिला सम्मेलन जिला महामंत्री आशा गोयल, बबिता गुप्ता, रेनु गोयल, अर्चना गुप्ता, परीक्षा गुप्ता, कल्पना गुप्ता, अल्पना अग्रवाल समेत सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।   

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading