चण्डीगढ़ में उग्र हिंसक प्रदर्शन , प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष
चण्डीगढ़ में उग्र हिंसक प्रदर्शन , प्रदर्शनकरियों और पुलिस के बीच खूनी संघर्ष
🟡 चंडीगढ़ में सिख कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई. इस दौरान जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थर बरसाए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया तथा वाटर कैनन का भी प्रयोग किया. हालांकि इससे प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए और तलवारें तथा डंडे लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की. हालात बिगड़ती देख पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है और चंडीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों के हमले में 13 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें 4 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं
फर्जी खसरा-खतौनी तैयार कर बैंक से 3 लाख 65 हजार रुपये का लोन हड़पने वाला व्यक्ति चढा पुलिस के हत्थे
बघरा चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह ने 9 माह से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तितावी/मुजफ्फरनगर
तितावी थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बघरा चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है।बघरा चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह ने ग्राम नूनाखेड़ा से फर्जी खसरा-खतौनी तैयार कर बैंक से 3 लाख 65 हजार रुपये हड़पने वाले आरोपी श्रीचंद पुत्र घसीटा निवासी नूनाखेड़ा थाना तितावी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पकड़ा गया अभियुक्त 9 माह से फरार चल रहा था।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Comments are closed.