ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा : डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़
अबोहर, 26 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर के डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना 1 के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नई सडक़ पर नाकाबंदी कर बिना नंबरी, बिना दस्तावेज वाले वाहनों के चालान काटे। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने लोगों से अपील की है कि अपने वाहनों पर नंबर प्लेट जरूर लगाएं व अपने वाहन के दस्तावेज अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस के एएसआई जरनैल सिंह ने पटाखे चलाने वाले बुलेट मोटरसाईकिलों के चालान काटे।
Related Posts
Comments are closed.