गांव में खड़ी बाइक का चालान काटने पर थाने में जमा हुए ग्रामीण
सहारनपुर: नागल थाना पुलिस के एक दरोगा द्वारा गांव में खड़ी बाइक का चालान काटे जाने पर ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खजूरवाला में लाउड स्पीकर उतरवाने पहुंचे उपनिरीक्षक मोहित कुमार ने पास ही खड़े गांव निवासी एक युवक सोनू कुमार पुत्र राजेंद्र से लाउड स्पीकर उतारने की बात कही जिसपर युवक द्वारा असमर्था जाहिर कर दी गई जिससे उपनिरीक्षक को गुस्सा आ गया और उन्होंने उक्त युवक की बाइक का चालान कर दिया। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया और ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर थाने पहुंचकर दारोगा पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर चालान काटे जाने का विरोध जताते हुए चालान निरस्त किए जाने की मांग की। थाना निरीक्षक सूबे सिंह यादव की अनुपस्थिति में एसएसआई ओमेंद्र मलिक द्वारा मामले को शांत कराया गया। उधर उपनिरीक्षक मोहित कुमार ने चालान के अलावा अपने ऊपर लगे सभी आरोप निराधार बताए है।
Comments are closed.