बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से ग्रामीण हुए रूबरू
बैंक की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से ग्रामीण हुए रूबरू
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हेलीमंडी द्वारा वसुंडा में आयोजन
बैंक अधिकारी काउंसलर विजयपाल चौहान ने दी जानकारियां
फतह सिंह उजाला
पटौदी । बैंकों के निजीकरण की 2 दिन की हड़ताल समाप्त होते ही बैंक और बैंक अधिकारी केंद्र सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई गई विभिन्न लाभकारी योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराने के लिए सक्रिय हो गए। इसी कड़ी में शनिवार को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक हेली मंडी शाखा के तत्वाधान में गांव वसुंडा में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया और सरकार के द्वारा बैंकों के माध्यम से अपना जीवन स्तर ऊंचा उठाने सहित भिन्न प्रकार की रोजगार परक योजनाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। इस मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक संजीव चौहान ने बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन के विषय में ग्रामीणों को विस्तार से समझाते हुए अवगत कराया कि किस प्रकार से सरकार के द्वारा कैसी और कितनी स्कीम उपलब्ध करवाई गई हैं। कुछ स्कीम अथवा योजनाएं ऐसी हैं जिसमें सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। शनिवार को आयोजित इस बैंकिंग शिविर की खास बात यह रही कि पूर्व सरपंच जितेंद्र पवार का जन्मदिन था और आयोजन स्थल पर ही केक काटकर पूर्व सरपंच जितेंद्र पवार को उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गई ।
इस मौके पर सीनियर मैनेजर डीके अहलावत , क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम से डीसी यादव , बैंक अधिकारी एवं काउंसलर विजय पाल सिंह चौहान के द्वारा ग्रामीणों को ऋण वसूली और एनपीए के संबंध में भी बहुत ही सरल तरीके से समझाया गया । ग्रामीणों को बताया गया कि बैंक से बैंक की औपचारिकताएं पूरी करते हुए ऋण लेकर ग्रामीण अपना स्वयं का रोजगार आरंभ कर सकते हैं । इसी मौके पर पीएमएसबीआई, पीएमजेजेबीवाई ए पी वाई , मेडिक्लेम पॉलिसी, बैंक के नाम पर आने वाली फर्जी फोन कॉल के विषय में भी ग्रामीणों को जानकारी देते हुए अवगत कराया गया । इसी कैंप में ग्रामीणों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया गया कि कोरोना कॉविड 19 जैसी महामारी के बाद अब नए वेरिएंट को देखते हुए जिन भी लोगों के द्वारा वैक्सीनेशन की दूसरी डोज नहीं ली गई है वह अपनी दूसरी वैक्सीनेशन की डोज अवश्य लगवा ले ।
वही कृषि विशेषज्ञ आरके शर्मा ने किसानों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि फसल और खेत में यूरिया खाद का कम से कम इस्तेमाल करके ऑर्गेनिक खेती को अब प्राथमिकता देना प्रदान करें । ऑर्गेनिक खेती के साइड इफेक्ट नहीं के बराबर होते हैं , वही उत्पाद की गुणवत्ता भी बेहतर और स्वास्थ्यवर्धक होती है । इस कैंप में शाखा प्रबंधक संदीप चौहान ,डीके अहलावत, पूर्व सरपंच जितेंद्र पवार, बीसी अनिल गुप्ता, उमेश त्रिपाठी, स्वास्थ्य विभाग से राजबाला, जेएस नेगी, सुखबीर सिंह, नंबरदार मामचंद, मास्टर राजेंद्र, महावीर, शेर सिंह, घीसाराम पहलवान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments are closed.