रक्तदान से व्यक्ति को मिलता जीवन दान- विकास कुमार
-शिविर में 92 यूनिट हुआ रक्तदान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम
जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा आज दिनांक 23 मई 2024 को सेक्टर 16 स्थित एयर इंडिया ऑफिस, वाटिका वन ऑन वन में उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 92 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का नेतृत्व रेडक्रॉस सोसायटी से अतुल कुमार पाराशर ने किया।
इस अवसर पर सचिव विकास कुमार ने कहा कि हर व्यक्ति को जो रक्तदान कर सकता है उन्हें समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से एक व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति के जीवन को बचाने में अहम् भूमिका होती है। उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए रेडक्रॉस अनेक रक्तदान शिविर लगवाकर रक्त संग्रहण करने का काम करती है ताकि कोई भी आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी न रहे।
कैम्प को सफल बनाने में एयर इंडिया ऑफिस से अमृता शरण वाइस प्रेसिडेंट एचआर वॉलिंटियरिंग, विजय कौशिक एसोसिएट मैनेजर वॉलिंटियरिंग, रेडक्रॉस सोसायटी टीम से अतुल कुमार पाराशर, टीबी प्रोजेक्ट से रोहितास शर्मा, सरोज, अजय एवं सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम से डॉक्टर प्रियंका गोस्वामी एवं डॉ बीके राजोरा व पूरी टीम तथा रक्त दाताओं आदि का विशेष योगदान मिला।
Comments are closed.