रक्तदान आयरन बढ़ने की मात्रा को करता नियंत्रित – विकास कुमार
-डोनाल्सन कंपनी में शिविर में 70 यूनिट हुआ रक्तदान
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। नाहरपुर मानेसर स्थित डोनाल्सन कंपनी की ओर से वीरवार को रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन एवं रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जहां ब्लड बैंक की टीम द्वारा 70 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया।
रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने बताया कि रक्तदान करने से दिल की बीमारियों एवं स्ट्रोक के खतरे को दूर करने में सहायता मिलती है क्योंकि शरीर में आयरन की ज्यादा मात्रा बढ़ने से दिल के दौरे के खतरे को बड़ा देती है। इसीलिए हमें नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए जिससे कि शरीर में आयरन की ज्यादा मात्रा ना बढ़े । कई बार मरीजों के शरीर में रक्त की इतनी कमी हो जाती है कि किसी और व्यक्ति से रक्त लेने की आवश्यकता पड़ जाती है, ऐसी इमरजेंसी में रक्तदाताओं द्वारा दिया हुआ रक्त मरीजों के जीवन बचाने में जड़ी बूटी का कार्य करता है। इसीलिए समाज में सभी को समय-समय पर रक्त दान अवश्य करना चहिए।
शिविर में डोनॉल्सन कंपनी से मैनेजिंग डायरेक्टर विराज कदम, एचआर डायरेक्टर सुधा गुप्ता, ऑपरेशन डायरेक्टर राजीव शर्मा, एचआर सीनियर मैनेजर मनोज कुमार पांडे, एचआर मैनेजर वंदना सिंह एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से लिपिक अतुल कुमार पराशर ने रक्तदान शिविर का संयोजन किया, रेडक्रॉस पैटर्न मेंबर कल्याणी सचान, कविता सरकार, सरोज, जय भगवान व नागरिक अस्पताल ब्लड बैंक टीम का विशेष योगदान रहा।
इस शिविर में काफी लोगों ने रक्तदान करके जरूरतमंदों का जीवन बचाने में सहयोग दिया।
Comments are closed.