Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम में 23 नवंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

9

गुरुग्राम में 23 नवंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक

यात्रा जिला की सभी ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में जाएगी 

यात्रा का उद्देश्य लोगों को योजनाओं के साथ जोड़ना, लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाना 

फतह सिंह उजाला 

गुरुग्राम, 20 नवंबर। केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जनमानस को जानकारी देने और जागरूक करने के लिए गुरुग्राम जिला में 23 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जाएगी। सरकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए गुरुग्राम जिला की सभी ग्राम पंचायतों के साथ नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम के प्रत्येक वार्ड को इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए केंद्र सरकार की ओर से गुरुग्राम जिला के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी महेंद्र कुमार तथा एडीसी हितेश कुमार मीणा ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली।

महेंद्र कुमार ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य ध्येय विकसित भारत का निर्माण करना है जिसमें हर नागरिक को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ना और उन्हें लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाना है। विकसित संकल्प भारत यात्रा से गांव व शहर के हर व्यक्ति को शामिल कर इसे महोत्सव का रूप देना है। यात्रा को गांव व वार्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों, कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सेवाएं सुलभ करवाकर, स्वयं सहायता समूहों, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की जनभागीदारी से सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि से मनभावक एवं मनोरंजन से भरपूर बनाया जाए ताकि लोगों में उत्साह एवं जोश बना रहे। इसके साथ ही हर गांव एवं वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की फोटो व वीडियो अपलोड करना अनिवार्य है।

एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि गुरुग्राम जिला में इस यात्रा को महोत्सव का रूप देकर बहुत ही शानदार बनाया जाए ताकि इनमें लोगों की गहन रुचि हो। इसके साथ ही सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिया जाए। एडीसी नेे बैठक में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए विस्तार से विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में अवगत करवाया। इस यात्रा के तहत जिला में वीडियो वैन गांव व शहरी क्षेत्रों के वार्ड में जाकर केंद्र व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियों के बारे में विशेष डाक्यूमेंट्री फिल्मस का प्रसारण करेंगे। एक वैन दिन में दो गांवों और दो या इससे अधिक वार्डों को कवर करेगी। मोबाईल वैन के माध्यम से चलाई जाने वाली संकल्प यात्रा के दौरान प्रॉपर्टी आई डी शिविर, प्राण वायु देवता स्कीम के तहत पेड़ों की पूजा करने और हर पेड़ पर क्लीपिंग लगाने, मेरी कहानी मेरी जुबानी जैसी सफल कहानियां जैसे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर मेले जैसा उत्सव बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जा चुका है और यह कमेटी खण्ड स्तर पर भी गठित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में 23 नवंबर से एक सप्ताह के लिए गांवों एवं वार्डो का रूट चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। इस यात्रा के लिए समर्पित वालंटियर की सूची तैयार की जाएगी ताकि इस यात्रा का आसानी से संचालन किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पीएम स्वनिधि स्टार्टअप इंडिया, पीएम मुद्रा लोन, स्वच्छ भारत अभियान, खेलो इंडिया, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र जैसी योजनाओं पर मुख्य फोकस रहेगा। इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त सुमित कुमार, नगर निगम मानेसर से दिनेश कुमार, डीडीपीओ वीरेंद्र संधू, लीड बैंक मैनेजर अशोक कुमार जुलाहा, डीआईओ विभू कपूर, नेहरू युवा केंद्र के राज्य समन्वयक कृष्ण लाल पारचा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading