Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

विकसित भारत संकल्प यात्रा घर बैठे दे रही सरकार की योजनाओं का लाभ: सुधीर सिंगला

7

विकसित भारत संकल्प यात्रा घर बैठे दे रही सरकार की योजनाओं का लाभ: सुधीर सिंगला

-विधायक ने कमला नेहरू पार्क के बाहर कार्यक्रम में की शिरकत

-कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को विधायक ने शपथ भी दिलाई।

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने कमला नेहरू पार्क के बाहर आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लोगों को जनहित में किए जा रहे सरकार के कार्यों को सांझा किया। साथ ही इस यात्रा के माध्यम से सरकारी की योजनाओं को प्रचारित, प्रसारित करने का इस कार्यक्रम को बेहतरीन माध्यम बताया। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी लोगों के बीच बैठकर सुना। उन्होंने यहां लोगों को शपथ भी दिलाई।कार्यक्रम में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की झांकी व समस्या निवारण कैम्प भी लगाया गया। इस अवसर पर जेएन मंगला, सुभाष सिंगला, सुमित कपूर नरेश गुप्ता, युधिष्ठिर कौशिक, अनीता गुप्ता, कुलदीप हिन्दुस्तानी, कौशल मखीजा, नरेश गुप्ता समेत अनेक लोग मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने अपने संबोधन में केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं पर फोकस करते हुए देश, प्रदेश की जनता के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने अंत्योदय महासम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि गृह मंत्री इस कार्यक्रम में हरियाणा को छह योजनाओं की सौगात देकर गए। इसमें मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) और मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना शामिल हैं। योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना तीन से अधिक सदस्य वाले सालाना एक लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के हर सदस्य को हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 60 साल से अधिक आयु के सदस्यों को अयोध्या, वाराणसी आदि तीर्थों के दर्शन करवाए जाएंगे। आने-जाने का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में 14 लाख नए परिवार जुड़े हैं। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में हरियाणा के 15 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का वार्षिक मुफ्त इलाज मिलता है। हरियाणा सरकार की चिरायु योजना से अब तक लगभग 11 लाख परिवारों को लाभ मिला है। अब केंद्र व राज्य सरकार की योजना को मिलाकर हरियाणा के लगभग 40 लाख अंत्योदय परिवारों लाभ मिलेगा। हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड अंत्योदय परिवारों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी व समीक्षा करेगा। बोर्ड आय बढ़ाने के लिए नई योजनाएं भी बनाएगा और उनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगा। मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना में ऋण लेकर मिनी डेयरी खोलने वाले अंत्योदय परिवारों को एक साल तक दूध पर सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपये अधिक दिए जाएंगे।विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और सीमा पर इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अधिक मजबूत हुआ है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन मांग को सिरे नहीं चढ़ाया। इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। पूरे दक्षिण हरियाणा समेत देशभर में इसकी सराहना हुई। विधायक ने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अयोध्या में राम लला के दर्शन करने के लिए प्रदेश के लोग जरूर पहुंचें। अयोध्या में बन रहा राम मंदिर देश ही नहीं दुनियाभर में रह रहे सनातनियों की आन-बान-शान है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि अगले वर्ष यानी जनवरी 2024 से हरियाणा में सामाजिक पेंशन भी 2750 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह हो जाएगी।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading