विजेन्द्र ने ही पत्नी मिथलेश की गोली मारकर हत्या की
विजेन्द्र ने ही पत्नी मिथलेश की गोली मारकर हत्या की
🅰️🅿️
एटा, । दहेज में बाइक न देने पर पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की थी। ध्यान भटकाने को बदमाशों की ओर से हत्या की बात पुलिस को बताई थी। दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है साथ ही अर्थदंड से दंडित भी किया गया है।
डीजीसी रेशपाल सिंह राठौर के अनुसार 23 अक्तूबर 1996 को प्रधान विजौरी सुम्मेर सिंह ने थाना जैथरा में प्रार्थनापत्र दिया था। इसमें बताया था कि गांव विजौरी निवासी विजेन्द्र पुत्र मातादीन पत्नी मिथलेश दवाई दिलवाकर वापस लौट रहा था। तीन माह की बेटी साथ थी। पत्नी की हत्या नगला नानकार मोड़ पर सड़क किनारे खेत पर किसी ने कर दी थी। पति के अनुसार बदमाशों ने घटना को अंजाम को दिया था। पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका मिथलेश के भाई जमादार सिंह ने आरोप लगाएं थे विजेन्द्र बाइक की मांग करता था और न देने पर हत्या की धमकी दी थी। विजेन्द्र ने ही पत्नी मिथलेश की गोली मारकर हत्या की है। पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दायर की थी। दोनों पक्षों में बहस के बाद सबूतों के आधार पर जिला जज अनुपम कुमार ने आरोपी विजेन्द्र को दोषी माना। दोषी को आजीवन कारावास की सजा 25 हजार के अर्थदंड से दंडित भी किया है।
Comments are closed.