महिला और उसके प्रेमी को जूते की माला पहनाने का वीडियो आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच
महिला और उसके प्रेमी को जूते की माला पहनाने का वीडियो आया सामने, पुलिस ने शुरू की जांच
कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले शादी शुदा महिला का प्रेमी उससे मिलने आया था जिसे घर वालों ने महिला के साथ पकड़ लिया था और दोनो को जूते की माला पहनाकर गांव से निकाला गया। इस मामले का वीडियो किसी ने इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। जिसके सामने आने के बाद पुलिस अब वीडियो की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बड़वारा क्षेत्र की युवती की शादी स्लीमनाबाद क्षेत्र के गांव में हुई थी। महिला की पहचान पीलीभीत के एक युवक से हो गई और दोनों के बीच फोन पर बातें होती थी। महिला ने 10 मई को युवक को मिलने के लिए गांव बुलाया था उसी दौरान महिला के ससुराल के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। मामला गांव वालों के सामने आया इसके बाद पंचायत बुलाई गई। ससुराल पक्ष वाले उसे रखने को तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि जूते की माला पहना कर दोनों को गांव से निकाल दिया गया। घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई थी।
पुलिस ने कहा कोई शिकायत नहीं आई
मामले में जहां पुलिस का कहना है कि उनके सामने इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई डायल 100 में दोनों को पकड़ने की जानकारी आई थी दोनों पक्षों को गांव वालों की उपस्थिति में समझाया गया था लेकिन गांव में पुलिस के पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप न करने की बात कही जा रही है। साथ ही पुलिस का यह भी कहना है कि माला पहनाए जाने संबंधी कोई भी शिकायत उन तक नहीं पहुंची है।
इनका कहना है..
युवक व महिला को गांव वालों द्वारा पकड़े जाने की जानकारी डायल- 100 को 10 मई को मिली थी। जिसपर पुलिस मौके पर गई थी। उनके सामने माला पहनाकर घुमाने जैसी कोई घटना नहीं हुई। गांववालों की मौजूदगी में समझाइश दी गई थी। अब मामले का वीडियो सामने आया है। जिसकी जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।
Comments are closed.