रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने तपोभूमि जटेला धाम में किया पौधारोपण
रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी ने तपोभूमि जटेला धाम में किया पौधारोपण
Reporter Yogesh Jangar
तपोभूमि जटेला धाम में स्वामी नित्यानंद जी महाराज के 225वें निर्वाण पर्व के उपलक्ष्य में स्वामी नित्यानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तपोभूमि जटेला धाम के पीठाधीश्वर श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने की।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन श्री अंकुश मिगलानी तथा स्वामी स्वरूप नाथ जी महाराज ने, श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज के सान्निध्य में पौधारोपण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि हमारे शास्त्रों में त्रिवेणी पौधारोपण (बरगद, पीपल और नीम) का विशेष महत्व बताया गया है। यह पौधे न केवल सबसे अधिक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि जीव-जंतुओं को भोजन और आश्रय भी उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कहा कि आज जब अंधाधुंध वृक्ष कटाई और प्रदूषण के कारण पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है, तब हम सबका कर्तव्य है कि धरती को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
गौरतलब है कि अब तक स्वामी नित्यानंद मिशन फाउंडेशन द्वारा 80,000 पौधे लगाए जा चुके हैं। इस अभियान की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री नायब सिंह सैनी जी ने 11 जून 2025 को की गई।