गांव-गांव चलाया जाए टीकाकरण एवमं सेनेटाइज अभियान :- वरूण चौधरी।
गांव-गांव चलाया जाए टीकाकरण एवमं सेनेटाइज अभियान :- वरूण चौधरी।
बराड़ा:(जयबीर राणा थंबड़)
कोरोना संक्रमण शहरों की तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैलता जा रहा है,जिसको रोकने के लिए सरकार को प्रत्येक गांव में सैनिटाजेशन व टीकाकरण अभियान चलाकर इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि यह महामारी गांव में ज्यादा न फैल पाए। यह बात मुलाना विधायक वरूण चौधरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।उन्होंने कहा कि सरकार गांव में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए टेस्टिंग,ट्रेसिंग,मेडिकल कैंप के साथ ही तुरंत अस्थायी अस्पतालों की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिस प्रकार से सरकार द्वारा कई चिकित्सालय में अवश्यकता के अनुसार बैड बढ़ाने का काम किया है,ऐसे ही सरकार को गांव-गांव में मेडिकल कैंप लगाने चाहिए जिनमें टेस्टिंग और इलाज की सुविधा मुहैया हो और हर गांव में जल्द से जल्द सेनेटाइजेशन व कोरोना वैक्सीन लगाने के प्रबंध हो।विधायक ने सभी से आग्रह किया कि इस महामारी को रोकने के लिए सभी कोरोना बचाव के नियमों का पालन कर मास्क अवश्य लगाए और अपने गांव में ठीकरी पहरे पर विशेष ध्यान दे,तभी हम गांव में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में कामयाबी हासिल कर पाएंगे।

Comments are closed.