किसानों की सारी फसल को खरीदने का काम करे सरकार :- वरूण चौधरी।
किसानों की सारी फसल को खरीदने का काम करे सरकार :- वरूण चौधरी।
बराड़ा :(जयबीर राणा थंबड़)
सरकार द्वारा गेहूं फसल खरीद को एक दिन के लिए शुरू करने के फैसले में किसानों को फसल बेचने वाले दिन का गेट पास अनिवार्य करने के नियम को मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने इसे सरकार का किसानों के खिलाफ कदम बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब प्रदेश में गेहूं खरीद बंद की थी तभी से बहुत से किसानों की गेहूं की फसल मंडी में आढ़तियों की निगरानी में पड़ी है वह गेंहू किसी फैक्टरी में नही बनी,वह भी किसानों की ही फ़सल है,हर किसान के पास इतना बड़ा घर नही है कि वह अपनी फसल को रख पाता इसलिए उन्होंने फसल को मंडी में ही उतार दिया था।इसलिए किसान दोबारा से फसल खरीद शुरू होने की राह देख रहा था,परंतु आज जब सरकार ने फसल खरीद शुरू की है पहले तो उसका सिर्फ एक दिन ही निर्धारित कर दिया गया और उसमें भी फसल लेकर आने वाले दिन का गेट पास अनिवार्य कर दिया गया है,जो गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए था।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश में किसानों की फसल का दाना-दाना खरीदने की बात की गई थी,और अब गेंहू की फ़सल खरीदने में किसानों की मुश्किलें बढ़ाने का कार्य इस सरकार में हुआ है किसानों की फ़सल मंडियो में पड़ी है और सरकार खरीदने में आनाकानी कर रही है फ़सल खरीद में अलग-अलग नियम बनाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है, और सरकार फसल को न खरीदने के बहाने बना रही है।विधायक ने सरकार से मांग की कि सरकार अपने वायदे के मुताबिक किसानों की मंडियो में पड़ी फसल का दाना-दाना खरीदने का काम बिना किसी नया नियम लागू किए करें ताकि किसान को किसी भी परेशानी का सामना करना पड़े।
Comments are closed.