Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बेबी शो में ढाई से 8 साल के बच्चों   की विभिन्न प्रतियोगिता

7
बेबी शो में ढाई से 8 साल के बच्चों   की विभिन्न प्रतियोगिता

कैंब्रिज स्कूल फरुखनगर में ग्रैंड बेबी शो व फन मेला का आयोजन

क्लासिकल डांस, बम बम भोले, बार्बी गर्ल जैसे अनेक सॉन्ग पर डांस

प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी में बच्चों को आकर्षक उपहार दिए गए

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 कैंब्रिज स्कूल फरुखनगर में शनिवार को ग्रैंड बेबी शो व फन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के ’चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर, डायरेक्टर डॉ सुचेता ठक्कर ने दीप प्रज्वलित कर के की’। बेबी शो में ढाई से 8 साल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जैसा कि कैंब्रिज स्कूल क्षेत्र में कुछ अलग और नया करने के लिए हमेशा से जाना जाता है इसी कड़ी में ग्रैंड बेबी शो व फन मेला का आयोजन था जिसमें कैंब्रिज स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दुर्गा स्तुति पर क्लासिकल डांस, बम बम भोले, बार्बी गर्ल जैसे अनेक सॉन्ग पर डांस प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया और इस बेबी शो को सच में ग्रैंड बना दिया। और इसकी खास बात यह रही कि ज्यादातर डांस परफॉर्मेंस को कोरियोग्राफ स्कूल के ही बच्चे ने विशाखा व भावना ने किया।

’बेबी शो की खास अनाउंसमेंट यह रही जिसमें स्कूल के चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर ने बताया की इस बार स्कॉलरशिप नहीं आपके लक को आजमाने का मौका है अगर आप लकी हैं तो आपका बच्चा पूरे साल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा फ्री में प्राप्त कर सकता है।’  बेबी शो में चार चांद लगाने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं जैसे रैंप वॉक ,स्वीट स्माइल, स्मार्ट वॉक, हेल्दी आई, क्यूट फेस आदि कैटेगरी में बच्चों को आकर्षक उपहार दिए गए। डॉक्टर ’ओपी यादव के गाइडेंस में बच्चों ने परेड में ऐसा जलवा दिखाया लगा जैसे हम राजपथ पे हो। बच्चों ने मार्शल आर्ट , कराटे  और घुड़सवारी की कला का अदभुत प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया।  इस शुभ अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को पहचानने के लिए ’जयंती चौधरी (वाइस चेयरमैन), नीता यादव सरपंच दाबोदा गांव, सरिता यादव एडवोकेट जज की भूमिका में दिखे।’ आज कल लोगों के सेल्फी क्रेज को देखते हुए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे जहां पर पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ सेल्फी कॉर्नर पर सेल्फी लेते दिखे तो कई फूड स्टॉल पर स्वादिष्ट फूड का आनंद लेते हुए नजर आए।

अभिभावक अपने भागदौड़ भरी जिंदगी में से वक्त निकालकर अपने बच्चों के साथ इस फन मेले में क्वालिटी टाइम बिताते हुए बच्चों के साथ अलग-अलग राइड, झूलों का आनंद का लुफ्त उठाते दिखे। इस फन मेले में ’लकी ड्रॉ कूपन केद्वारा तीन विजेताओं के नाम घोषित किए गए’प्रथम विजेता सिमरन पुत्री मनीष चौहान,को 32 इंच एलइडी टीवी’द्वितीय पुरस्कार साहिल पुत्र परवीन को जूसर’ , ’तीसरे पुरस्कार हर्षिता पुत्री परमिंदर को इलेक्ट्रिक आयरन का आकर्षक इनाम दिया गया’ ’स्कूल के चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर’ ने सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया इस शुभ अवसर पर चेयरमैन डॉ राजेश ठक्कर घोषणा की आने वाले दिन में एक स्पेशल स्कॉलरशिप  का ड्रॉ होगा जिसमे 10 लाख तक प्राइज होगे और जो भी विजेता होगा उसने  जितनी  भी अपने बच्चों की स्कूल में फीस  जमा करा रखी है वो रिफंड होगा और पूरे साल बच्चा फ्री में क्वालिटी एजुकेशन कैंब्रिज स्कूल में ले सकता है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading