रैडक्रास सोसायटी द्वारा विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
रैडक्रास सोसायटी द्वारा विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
प्रधान संपादक योगेश
जिला रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर उपायुक्त गुरुग्राम के निर्देशानुसार विकास कुमार सचिव, जिला रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। सर्वप्रथम जिला रैडक्रास सोसायटी कार्यालय से प्रातः रैली निकाली गई जिसमें कार्यालय के कर्मचारियों सहित 50 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षणार्थी एंव लैक्चरार रमेश ने रैली में भाग लिया। रैली का नेतृत्व जितिन शर्मा, जिला प्रशिक्षण अधिकारी द्वारा किया गया। रैली में आमजन को रक्तदान करने तथा पौधारोपण करने के बारे में प्रेरित किया गया। यह रैली रैडक्रास सोसायटी कार्यालय गुरूग्राम से आरम्भ होकर जिले में विभिन्न स्थानों से होती हुई वापिस जिला रैडक्रास सोसायटी भवन में समाप्त हुई।
इसके साथ-साथ रक्तदान शिविर का आयोजन इण्डियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, इंडियन एल0 पी0 जी0 बोटोलिंग प्लांट, नया गांव बादशाहपुर में किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ अजय बिनोद, डी0 जी0 एम0 द्वारा किया गया तथा सुजीत कुमार कोर्डिनेटर द्वारा शिविर में सहयोग किया गया। रक्तदान शिविर में 40 से अधिक से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में रक्तकोष सामान्य अस्पताल से डा0 प्रियंका एंव उनकी टीम ने पूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिससे सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के साथ-साथ पौधारोपण के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर विकास कुमार सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी ने सभी रक्तदाताओं, पौधारोपण करने वालों एंव रैली में भाग लेने वालो का आभार व्यक्त किया। उक्त गतिविधियों में कार्यालय से अतुल कुमार, कुणाल मंगला, श्यामा राजपूत, आकांक्षा, लावन्या, सरोज, कमला ने विशेष सहयोग दिया।
Comments are closed.