Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

वाल्मीकि समाज हमारा महत्वपूर्ण अंग: नवीन गोयल

2,481

वाल्मीकि समाज हमारा महत्वपूर्ण अंग: नवीन गोयल
-हम सभी को भगवान वाल्मीकि के आदर्शों को अपनाने की जरूरत
-नई बस्ती में भगवान वाल्मीकि द्वार का किया उद्घाटन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। रविवार को यहां नई बस्ती में भगवान वाल्मीकि द्वार का पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर गुरुग्राम की पूर्व मेयर मधु आजाद, पूर्व पार्षद सीमा पाहुजा, पूर्व पार्षद दलीप साहनी, भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, ईशु वाल्मीकि, रतनलाल मेहरा, धर्मेंद्र कौशिक, समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोग मौजूद रहे। निवर्तमान मेयर मधु आजाद ने भगवान वाल्मीकि के नाम पर द्वार बनवाने के लिए नवीन गोयल का धन्यवाद किया।
वाल्मीकि द्वार के उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों को वाल्मीकि समाज के अग्रणी व्यक्तियों सुल्तान वाल्मीकि, जुगेश कुमार, कुलदीप, तिलक पोपट, अजय पहलवान, रणबीर पहलवान समेत अनेक सदस्यों ने स्वागत किया। सुल्तान वाल्मीकि ने इस द्वार के निर्माण पर नवीन गोयल का वाल्मीकि समाज की ओर से आभार जताया और उनका सदा साथ देने की बात कही।
अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारे देश का महत्वपूर्ण अंग है। समाज के व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता में जो योगदान दिया जाता है, वह अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सिरे चढ़ाने के लिए वाल्मीकि समाज द्वारा जमीनी स्तर पर काम किए जाते हैं। सर्व समाज वाल्मीकि समाज के इस कार्य के लिए ऋणी है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को बराबरी से लेकर चलना हमारा ध्येय है। किसी भी स्तर पर भेदभाव जैसा काम ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाता है। सर्व समाज से मिलकर हमारा भारत देश महान बनता है। हर समाज, हर व्यक्ति की यहां विशेषता है। वाल्मीकि समाज से निकले हुए व्यक्तियों ने भी देश, समाज का नाम रोशन किया है। नवीन गोयल ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के आदर्शों पर भारतीय समाज के सभी वर्गों को चलना चाहिए। इतिहास उठाकर देखें तो सभी समुदायो, समाज से महापुरुष हुए हैं। लेकिन किसी ने भी हमें बांटने की शिक्षा नहीं दी। एक होकर रहने, काम करने को प्रेरित किया है। दूसरों की भलाई करने, दूसरों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया है। इसलिए हम सबका भी समाज में रहते हुए यही प्रयास होना चाहिए कि जो भी व्यक्ति हमारे बीच से निकलकर आगे बढ़ता है, उसका हौंसला बढ़ाएं। समारोह में वाल्मीकि समाज की ओर से सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading