वैश्य महासम्मेलन जिला गुरुग्राम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण समारोह का आयोजन
वैश्य महासम्मेलन जिला गुरुग्राम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण समारोह का आयोजन
Reporter Madhu Khatri
गुरुग्राम। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष डाॅ. मंदीप किशोर गोयल की अध्यक्षता में 26 जनवरी को महाराजा अग्रसेन चौक पर तिरंगा झण्डा फहराकर विशेष समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान, महाराजा अग्रसेन जी की आरती एवं भारत माता की जय आदि उद्घोषों के साथ किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर धवजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से देश के लिए मर मिटने वाले क्रान्तिवीरों को याद किया गया। जिलाध्यक्ष डाॅ. मंदीप किशोर गोयल ने कहा कि कि मां भारती के सपूतों एवं शहीदों के अदम्य साहस और बलिदान की देन है जिसकी बदौलत आज हम स्वतंत्र होकर अपने जीवन का निर्वहन कर रहे हैं। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए तथा राष्ट्रनिर्माण एवं राष्ट्र सेवा का जब कभी अवसर मिले उत्सुकता के साथ उसे पूरा करना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने जो राम राज्य का स्वपन देखा था उसे हम तभी पूरा कर सकते हैं जब हम उनके बताए मार्गों एवं नियमों को ईमानदारी के साथ अपने जीवन में अपनाए। हमें निरंतर आगे बढ़ने एवं तरक्की करने के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए तथा साथ ही समाज जरुरतमंद वर्ग को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डाॅ. गिरीश कुमार संघी, महासचिव गोपाल मोर एवं उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरुग्राम के नेतृत्व एवं उनके मार्गदर्शन से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के साख बहुत ही मजबूत हुई है तथा जिस तरह से वैश्य महासम्मेलन ने राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर के कार्यक्रमों के माध्यम से अनूठी छाप बनाई है हमें उसे और मजबूत करने के लिए प्रत्येक वैश्य जन को इस संगठन से जोड़ना है।
इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष मिनाक्षी गुप्ता एवं युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में रामनिवास मंगला, महेन्द्र लाहोरिया, दयानंद गुप्ता, विजय अग्रवाल, सौरभ तायल, गोपाल जिंदल, जगभूषण गुप्ता, गुरु प्रसाद गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, नरेश गोयल, प्रदीप मोदी, अमित अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, वेद प्रकाश मंगला, रामानंद गुप्ता, परषराम गुप्ता, नवीन गोयल, अजय जैन, आर.एन. गुप्ता, अनिल सिंगला, पीयूष सिंहल, एसपी मंगल, गोलू गर्ग, पप्पी जिंदल, हनुमान गुप्ता, राजेश गुप्ता एवं दया गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों व वैश्य समाज से संबंधित अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Comments are closed.