हादसे में सरपंच पति की मौत पर हंगामा जारी, 24 घंटे से रोहतक-जींद NH जाम
चांदी गांव की महिला सरपंच संतोष के पति बिजेंद्र धनखड़ की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पा रही है। सरपंच के पति के परिजन व ग्रामीण हत्या आरोपी पूर्व सरपंच अमित मदान की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। इसके चलते गुरुवार सुबह 10 बजे जाम किया गया रोहतक-जींद राष्ट्रीय राजमार्ग 24 घंटे बाद भी नहीं खुल सका। 150 से ज्यादा ट्रक राजमार्ग पर भगवतीपुर चौक के दोनों तरफ फंसे हुए हैं। जबकि पुलिस छोटे वाहनों को आसपास के गांवों व बड़े वाहनों ट्रक व बसों को गोहाना या महम के रास्ते गुजार रही है। क्योंकि ग्रामीण टेंट लगाकर रातभर बैठे रहे। शव सड़क पर खड़ी वैन के अंदर ही रखा हुआ है। सुबह लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
Comments are closed.