पलटन बाजार में युवती से छेड़खानी पर हंगामा, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के फड़ के कपड़े जलाए.
Dehradun: पलटन बाजार में युवती से छेड़खानी पर हंगामा, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के फड़ के कपड़े जलाए..
पत्रकार मनीष शर्मा…
देहरादून न्यूज़ ! युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह पलटन बाजार में एक दुकान में काम करती है। बगल की दुकान के बाहर उम्मान अपनी फड़ लगाता है। आते-जाते उसे रोज परेशान करता रहता है।
पलटन बाजार में फड़ लगाने वाले युवक ने एक दुकान में काम करने वाली युवती से बदसलूकी और छेड़खानी कर दी। आसपास के व्यापारी और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे तो युवक कपड़ों का रिंग छोड़कर भाग निकला। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसके कपड़ों को आग के हवाले कर दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
युवती ने तहरीर देकर बताया कि वह पलटन बाजार में एक दुकान में काम करती है। बगल की दुकान के बाहर उम्मान अपनी फड़ लगाता है। आते-जाते उसे रोज परेशान करता रहता है। अश्लील हरकत करने के साथ ही उसे तंग करता रहता है। आरोप है कि सोमवार सुबह वह दुकान पहुंची तो उस्मान आया और शारीरिक संबंध बनाने की बात कहकर उसका हाथ पकड़ लिया। मना करने पर एसिड फेंकने
Comments are closed.