बरेली में बवाल मामूली विवाद में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर चले लाठी डंडे और पत्थर –
बरेली में बवाल : मामूली विवाद में दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर चले लाठी डंडे और पत्थर –
बरेली : बरेली में एक धार्मिक स्थल के सामने से ईंट उठाने के मामूली विवाद को लेकर बवाल हो गया। घटना के बाद दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे और पत्थरों से हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस फोर्स और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लोगों को शांत कर घटना पर काबू पाया गया। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है।
ईंट उठाने को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, बरेली जिले से लगभग 65 किलोमीटर दूर आंवला थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव में एक धार्मिक स्थल के पास चाय पकौड़ी बनाने वाले की दुकान है। बताया गया है कि गुरुवार को दुकानदार के बच्चे ने धार्मिक स्थल के सामने पड़ी एक-दो ईटों को उठा लिया। इसी विवाद को लेकर एक समुदाय के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और पकौड़ी बनाने वाले के साथ मारपीट कर दी। हंगामा होता देख बाजार में भगदड़ मच गई और दुकाने बंद हो गईं। इस बात की जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुई तो दूसरे समुदाय के लोग भी एकत्रित होकर सामने आ गए। उसके बाद दोनों समुदाय के लोगों में जमकर लाठी ठंडे चले और पथराव होने लगा।
घंटों की मशक्कत के बाद पाया बवाल पर काबू
घटना की सूचना मिलने पर आंवला थाने समेत आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। मौके पर तनाव को देखते हुए फिलहाल पुलिस बल को तैनात किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से पथराव हुआ है। वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Comments are closed.