कॉलेज गेट पर ताला लगाने पर हंगामा फॉर्म जमा करवाने आए स्टूडेंट्स को हुई परेशानी,
कॉलेज गेट पर ताला लगाने पर हंगामा फॉर्म जमा करवाने आए स्टूडेंट्स को हुई परेशानी, साइंस कॉलेज के स्टाफ पर लगाया आरोप
कोटा
कॉलेज में ताला लगाने को लेकर विवाद, छात्रों का हंगामा
कोटा के नयापुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय में एंट्री गेट पर ताला लगाने को लेकर विवाद हो गया। आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट्स बुधवार को हंगामा कर सांइस कॉलेज में धरने पर बैठ गए। स्टूडेंटस का आरोप है- सांइस कॉलेज के ग्रेड थर्ड के कर्मचारी ने ताला लगा दिया और अभद्रता की।
छात्र नेता रिदम ने बताया कि साइंस और आर्ट्स कॉलेज का भवन एक ही है। इसमें एंट्री के दो रास्ते है। एक गेट से आर्ट्स कॉलेज के स्टूडेंट एंट्री करते है। उस पर सांइस कॉलेज के स्टोर इंचार्ज फिरोज ने ताला लगा दिया। स्टूडेंट्स बुधवार को फॉर्म जमा करवाने पहुंचे तो ताला लगा मिला।
सांइस कॉलेज के स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी
ताला खोलने के लिए कहने पर स्टोर इंचार्ज ने अभद्रता की। इस पर स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गए और सांइस कॉलेज के स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी कर प्रचार्य रूम के बाहर धरना दे दिया। स्टूडेंट्स की मांग है कि स्टोर इंचार्ज के खिलाफ एक्शन लिया जाए और निदेशालय को संस्पेड करने के लिए एक लेटर लिखा जाए।
स्टोर इंचार्ज बोला-एक गेट खुला था
वहीं दूसरी तरफ स्टोर इंचार्ज का कहना है कि दोनों कॉलेजों के विवाद की उन्हें जानकारी नहीं है। ताला लगाने की बात पर कहा कि दो गेट में से एक तो चालू ही था।
जिस गेट पर ताले की बात है, वहां का ताला टूट गया था। नया ताला चौकीदार ने लगा दिया। आज सुबह उससे ताला नहीं खुला। इस दौरान स्टूडेंट आ गए। इसी बीच आर्ट्स कॉलेज की व्याख्याता ने जाकर दरवाजा खोलने को कहा। स्टोर इंचार्ज के अनुसार वह ताला खोलने चौकीदार से चाबी लेकर गए थे। इस दौरान छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया
Comments are closed.