पीएम आवास योजना में हर महीने मिलेंगे दो लाख तक घर, मोदी सरकार में शहरी विकास का हुआ कायाकल्प
PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना में हर महीने मिलेंगे दो लाख तक घर, मोदी सरकार में शहरी विकास का हुआ कायाकल्प
नई दिल्ली। शहरी गरीबों को छत उपलब्ध कराने वाली पीएम आवास योजना की चुनावी साल में रफ्तार तेज है। हर महीने एक से दो लाख आवास लोगों को दिए जा रहे हैं और यह सिलसिला इस पूरे साल कायम रहना है।
हरदीप पुरी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप पुरी ने शुक्रवार को अपने मंत्रालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि पिछले दस साल में मोदी सरकार में शहरी विकास की सूरत बदल गई है और ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि इस दौरान 2004 से 2014 यानी संप्रग सरकार के मुकाबले 12 गुना से ज्यादा बढ़ गया है।
अब तक 1.18 करोड़ घर स्वीकृत
पीएम आवास योजना का उदाहरण देते हुए पुरी ने कहा कि इस योजना के तहत 1.18 करोड़ घर स्वीकृत किए गए हैं। यह संप्रग सरकार के समय जेएएनयूआरएम और राजीव आवास योजना के मुकाबले नौ गुना अधिक है। एक साल में लगभग 12 लाख आवास निर्मित किए गए हैं, इस लिहाज से औसतन हर महीने एक लाख घर लोगों को दिए जा रहे हैं। यह वाकई बड़ी संख्या है, क्योंकि संप्रग सरकार के दस सालों में केवल 13.46 लाख घर आवंटित किए जा सके थे।
Comments are closed.