यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी टीईटी 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी-2021 का परिणाम गुरुवार दोपहर में घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 6,60,592 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। प्राथमिक स्तर की परीक्षा का परिणाम 38.67 प्रतिशत व उच्च प्राथमिक स्तर का 28.33 प्रतिशत रहा। यह परीक्षा 23 जनवरी, 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी।अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परिणाम के प्राइमरी वर्ग में 38 फीसदी और जूनियर हाईस्कूल वर्ग में 28 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी 2021) की संशोधित उत्तरमाला जारी होने के बाद अभ्यर्थियों का परिणाम का इंतजार आज खत्म हुआ। इसके प्राइमरी वर्ग में 38 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। प्राइमरी वर्ग में 12,91,628 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 11,47,090 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 4,43,598 यानी 38.67 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह से उच्च प्राइमरी वर्ग में 28 प्रतिशत ने परीक्षा पास की है। इसमें 8,73,553 ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 7,65,921 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,16, 994 यानी 28.33 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
Comments are closed.