Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

BREAKING गैंगस्टर अतीक को गुजरात से UP लाने की तैयारी:साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस की टीम

13

BREAKING गैंगस्टर अतीक को गुजरात से UP लाने की तैयारी:साबरमती जेल पहुंची यूपी पुलिस की टीम, उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ जारी

गैंगस्टर अतीक अहमद को गुजरात जेल से उत्तर प्रदेश लाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच गई है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। पूछताछ के बाद ट्रांसफर वारंट पर अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा सकता है।

2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था अतीक अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था।सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।

उमेश हत्याकांड के एक महीने, अभी भी पांचों आरोपी फरार 24 फरवरी की शाम प्रयाग राज में उमेश पाल की हत्या की गई थी आरोपियों में शामिल गैंग का मोस्ट वांटेड अतीक का बेटा असद और उसके शार्प शूटर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। इन लोगों ने उमेश पाल को कार का गेट खोलकर उतरते ही गोलियों और बम से मारकर हत्या कर दी थी।

हमले में उमेश और उनके दो गनर की भी मौत हो गई थी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई थी। उमेश, पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद के साथ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, उसके दो बेटों और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

शूटरों के बांग्लादेश भागने की खबर
सुरक्षा एजेंसियों को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों के बांग्लादेश भागने की सूचना मिली है। जिसके बाद अब आरोपियों की धरपकड़ में लगी टीम ने खाड़ी देश से आने वाले फोन कॉल पर नजर रखनी शुरू कर दी है।

वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल से एक-दूसरे से संपर्क में
यह भी सूचना है कि अतीक अहमद के शूटर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) से एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। अब जांच एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। VoIP से खाड़ी देशों में बात कराने के लिए अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वालों पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading