पहले की बनिस्पत मेवात में भी अव्वल वोट मिलेगी – राव इंद्रजीत
पहले की बनिस्पत मेवात में भी अव्वल वोट मिलेगी – राव इंद्रजीत
जीतने के बाद मीठा खाने के लिए एक बार फिर मौका मिलेगा
देश और प्रदेश के विकास से विपक्षी पार्टियों को कोई मतलब नहीं
विपक्ष झूठ और लालच के जरिए जनता को भ्रमित कर रहा
कौन जीतेगा कौन हारेगा यह फैसला तो जानता ही करेगी
सीएम साहब बदले मेरे से कोई सलाह मशविरा नहीं किया गया
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 19 मार्च । गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में जातीय समीकरण को देखते हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की हार जीत के अंतर में मेवात क्षेत्र का अपना अलग ही महत्व है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उम्मीदवार घोषित किया जाने पर पहली बार गुरुग्राम पहुंचे सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा, इस बार पहले की बनिस्पत मेवात में अव्वल वोट मिलेगी। मेवात क्षेत्र के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ताओं का यही कहना और आकलन है । मेवात क्षेत्र में इस बार पहले के मुकाबले दो गुना से भी अधिक वोट मिलेंगे। यह बात उन्होंने गुरु कमल कार्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कही । उन्होंने कहा गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र से अधिक दूसरे संसदीय क्षेत्र में विरोधी पार्टियों के उम्मीदवारों की रुचि अधिक दिखाई दे रही है।
हरियाणा में सत्ता के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा सीएम साहब को बदला गया , इस संदर्भ में मेरे से कोई भी सलाह मशविरा नहीं किया गया ? इसी प्रकार से मंत्रिमंडल विस्तार में विलंब के सवाल पर उन्होंने कहा विस्तार नहीं हो सका ! इसमें मेरी कोई भूमिका है ? यह बिल्कुल गलत प्रयास लगाए जा रहे हैं । मंत्रिमंडल विस्तार की बात न तो मेरे सामने आई और नहीं मेरे से इस विषय में आज तक पूछा गया। अगर कोई यूं कह रहा है तो यह गलतफहमी है । मेरे से तो पूछा भी नहीं गया । इंद्रजीत सिंह ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लेते कहा कि विपक्ष झूठ और लालच के जरिए जनता को भ्रमित कर रहा है। विपक्ष की सोच सिर्फ सत्ता पर काबिज होना है। देश और प्रदेश के विकास से विपक्षी पार्टियों को कोई मतलब नहीं है। हरियाणा और खासकर गुरुग्राम लोकसभा के लोग काफी जागरूक हैं और उन्हें पता है कि यहां का विकास मोदी सरकार में ही संभव है। पीएम मोदी ने स्थिर सरकार देकर देश को मजबूत किया है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की है। इस बार सभी मतदाता अपना वोट विकसित भारत के लिए डालेंगे।
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा पहले भी लोकसभा का सदस्य रहा हूं। जिस प्रकार का जोश गुरुग्राम में दिखाई दे रहा है, गुरुग्राम की जनता में पहली बार ऐसा जोश दिखाई दे रहा है । अब छठी बार लोकसभा इलेक्शन लड़ रहा हूं और पूरी उम्मीद है, जनता का भरपूर समर्थन भी मिलेगा । जीतने के बाद मीठा खाने को फिर से आप लोगों के साथ मौका मिलेगा । उन्होंने कहा कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता में आई तो पहले के मुकाबले अधिक सीट प्राप्त हुई । इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी योजना में पहले से अधिक सीट पर जीत प्राप्त की । अब तीसरी बार भाजपा दूसरी बार से भी अधिक सीट जीत कर राजनीति के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।
Comments are closed.