अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक घायल
तल्हेडी बुजुर्ग : गांव साखन खुर्द के निकट अज्ञात वाहन और ई-रिक्शा की जोरदार भिड़ंत में ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया
शुक्रवार को देवबंद निवासी हसीन पुत्र नसीम उम्र करीब 35 वर्ष तल्हेडी बुजुर्ग से ई रिक्शा लेकर देवबंद जा रहा था जैसे ही वह हाईवे पर स्थित साखन खुर्द गांव के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घटना को देखकर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए जिसकी सूचना उन्होंने तल्हेडी बुजुर्ग पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में ई-रिक्शा चालक को देवबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
Comments are closed.