ईकबालपुर के पास बड़ी नहर से अज्ञात शव मिला
ईकबालपुर के पास बड़ी नहर से अज्ञात शव मिला
पहचान के लिए गुरूग्राम मोर्चरी में शव को रखा
फतह सिंह उजाला
पटौदी। फर्रूखनगर थाना क्षेत्र के गांव ईकबालपुर की सीमा क्षेत्र के पास बड़ी नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर स्थानीय ग्रामीणों, वाहन चालको से पुछताक्ष की । लेकिन मृतक व्यकित की शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने मृतक का शव शिनाख्त के लिए मोरचरी हाऊस गुरूग्राम में रखवा दिया है। । मामले की जांच कर रहे सब इंस्पैकटर विकाश ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होने बताया कि मृतक के शव से किसी प्रकार की पहचान के सबूत नही मिले है । शनिवार को बादली से गुरुग्राम मार्ग से सटी बड़ी नहर में गाँव ईकबालपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला हैं। शव एक हष्ट-पुष्ट व्यक्ति का हैं , जिसकी उम्र लगभग 30-35 वर्ष हैं। मृतक ने काले रंग की लोवर व काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी हैं। कद करीब 5 फुट 7 ईंच हैं।
Comments are closed.