यूनिवर्सिटी पर छात्रों को फेल करने का आरोप
नागल: स्टेट हाईवे के निकट उमाही कोटा में स्थित इंद्रप्रस्थ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी पर लापरवाही बरतते हुए फेल करने का आरोप लगाया है।
बीएससी के छात्र छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पर प्रथम सेमेस्टर में जानबूझकर लगभग सभी छात्र छात्राओं को फेल करने का आरोप लगाते हुए बताया कि दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित हुआ नही और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा घोषित कर दी है जिस कारण वह परेशान है। छात्र छात्राओं ने कॉलेज सचिव इंजी० ईशु मित्तल से मिलकर समस्या का समाधान करने की मांग की। जिसपर इंजी० ईशु मित्तल ने सभी छात्र छात्राओं की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विशाल, आकाश, विनीत, आशीष, वर्णित, रोहित, रिंकू, सुमित, आर्यन, हिमांशु, अजनेश, मेघा, अभिलाषा, आराध्या, आरती, निशा, पायल भारती व निकिता समेत आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.