अंबाला / ATM से रुपये उड़ाने की अनोखी वारदात, बैंक को एक माह तक नहीं लगी भनक, CCTV से फंसा आरोपी
अंबाला में बदमाशों ने एटीएम से रुपये निकलने का अनूठा तरीका निकाल लिया है। वारदात इस तरह की कि बैंक को एक माह तक भनक नहीं लगी। कुछ दिन बाद एटीएम के सीसीटीवी खंगालने पर इसका पता लगा।
बदमाश ने पहले तो एटीएम का ऊपरी डोर खोलकर जेब से चाबीनुमा चीज निकालकर सेटिंग की और चला गया। इसके बाद जो भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए आया तो ट्रांजेक्शन होने के बावजूद पैसे बाहर नहीं आए। इस तरह कई उपभोक्ताओं के पैसे फंसते गए।
Comments are closed.