केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिया मानेसर के विकास का मूल मंत्र
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिया मानेसर के विकास का मूल मंत्र
मानेसर मेयर टीम ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से मिलकर लिया आशीर्वाद
राव इंद्रजीत ने मेयर टीम सदस्यों को हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन
भाजपा के सुंदरलाल को पराजित कर आजाद उम्मीदवार डॉ इंद्रजीत चुनी गई मेयर
फतह सिंह उजाला
मानेसर। मानेसर नगर निगम की मेयर टीम ने मेयर डॉ इंद्रजीत यादव के प्रतिनिधि (पति) राकेश यादव हयातपुर के नेतृत्व में गुरुग्राम के लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से उनके दिल्ली निवास पर पर मिलकर आशीर्वाद लिया। राव इंद्रजीत ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों एवं राकेश यादव को जीत की बधाई दी तथा मानेसर के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर निगम की निर्वाचित टीम से काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा की और मानेसर के विकास को आगे बढ़ाने का मंत्र दिया। राकेश यादव के साथ उनके खास सिपहसलार एवं राव इंद्रजीत के खास समर्थकों में शुमार मनोज कांकरौला, मास्टर बलबीर मानेसर, मोकलवास के सरपंच मनोज यादव, पार्षद वीरेंद्र यादव उर्फ हबलु नंबरदार मौजूद रहे।
20 में से 13 सदस्यों के साथ शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि मानेसर नगर निगम में निर्दलीय डॉ इंद्रजीत यादव ने मेयर पद पर जीत हासिल की है। इनके अलावा कुल 20 वार्डों में से 13 में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने विजय पताका फहराई। अब सभी निर्दलीय राव इंद्रजीत सिंह से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। सोमवार को उनके दिल्ली निवास पर मेयर प्रतिनिधि राकेश यादव के साथ 13 पार्षद भी रहे। इनमें वार्ड एक से पार्षद जुगमिंद्र, वार्ड सात से कंवरपाल, वार्ड आठ से भूपेंद्र सिंह उर्फ बंटी नंबरदार, वार्ड नौ से ज्योति वर्मा, वार्ड दस से रामप्रकाश, वार्ड 11 से मनोज कुमार, 12 से प्रवीण कुमार, 13 से रविंद्र उर्फ रिबन फौजी14 से संगीता यादव, 15 पिंकी, 16 से दयाराम, 17 से सुमन कुमारी, वार्ड 18 से प्रवेश यादव, 19 से रवि कुमार तथा 20 से प्रताप सिंह शामिल रहे।
मानेसर को देश का नंबर वन बनाने का आश्वासन
राकेश यादव ने केंद्रीय मंत्री को भरोसा दिलाया कि उनके मार्गदर्शन में वह मानेसर के विकास को आगे बढ़ाएंगे और मानेसर को देश का नंबर वन नगर निगम बनाने का प्रयास करेंगे। सब मिलकर भेदभाव की राजनीति से ऊपर उठ कर मानेसर के विकास के लिए काम करेंगे। जनता ने जो जनादेश दिया उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों के मुताबिक ही मानेसर की समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल करेंगे।
Comments are closed.