Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण

54

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिव्यांगों को वितरित किए उपकरण
-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ मिलकर जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी के साथ एलिम्को ने लगाया शिविर

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में सामाजिक अधिकारिता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को गुरुग्राम में यह शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने किया।
यहां सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में लगाए गए इस शिविर में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने दिव्यांगजनों को भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन गुरुग्राम एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर की ओर से किया गया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हमें समाज में हर किसी को साथ लेकर चलना चाहिए। दिव्यंगता शारीरिक कमजोरी हो सकती है, लेकिन मानसिक रूप से मजबूत हमारे देश के दिव्यांगों ने खेल व अनेक क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है। हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डा. मुकेश अग्रवाल एवं उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन में वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करने में जिला रेडक्रास सचिव विकास कुमार व सोसायटी के अन्य सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई। सचिव विकास कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ एलिम्को का यह अच्छा प्रयास है। दिव्यांगों को उपकरण देकर उनके जीवन में आगे बढऩे का भी मार्ग प्रशस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी समय-समय पर दिव्यांगों के लिए शिविर लगाकर उन्हें जरूरत अनुसार उपकरण वितरित करता है।
इस अवसर पर प्राचार्य डा. रमेश गर्ग, इस शिविर में गुरुग्राम नगर निगम की मेयर मधु आजाद, अलिमको से हरीश कक्कड़, गुरुग्राम के एसडीएम रविन्द्र यादव, एक उड़ान संस्था की संस्थापिका कल्याणी सचान, कल्पोष संस्था से राजेंद्र वांचू, विना वांचू तथा रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम से जिला प्रशिक्षण अधिकारी जितिन कौशिक, कुणाल मंगला, अतुल पराशर, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, लेक्चरर विक्रम भटनागर, राजकुमार, रॉकी रजनी कटारिया, सुषमा, लावण्या, सत्यकाम, संजय, जगदीश राठी सरोज, कमला, जय भगवान, भीम शर्मा, अजय, भीम सिंह, आशीष कौशिक आदि का विशेष योगदान मिला।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading