Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आधुनिक इंडस्ट्रीज के विकास के लिए कौशल विकास की भूमिका और महत्व पर चर्चा की।

17

लखनऊ 12 फरवरी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आधुनिक इंडस्ट्रीज के विकास के लिए कौशल विकास की भूमिका और महत्व पर चर्चा की।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे दिन आज व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रस्तुतिकरण सत्र में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर इंडस्ट्रीज के वर्तमान स्वरूप एवं आवश्यकताओं के अनुसार सरकार की कौशल विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कौशल विकास एवं औद्योगिक मांग के अनुरूप प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था और उद्योगों के सतत विकास के लिए कार्यबल का कुशल होना बहुत जरूरी है।

मुजफ्फरनगर शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में श्री गोयल ने कहा कि PMKVY 4.0 के लक्ष्य में UP को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। आकांक्षा, OLA, TCS, IBM, IIT मंडी, समस्त जिला कारागार और दिव्यांगजन विभाग के साथ MoU करते हुए उन्होंने कहा कि UP के बिना वैश्विक कौशल विकास की परिकल्पना बेमानी होगी। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए उसे INDUSTRY 4.0 से जोड़ने की रणनीति का शुभारंभ किया गया है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading