हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय जी-20 बैठक में सम्मिलित होंगे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी
हैदराबाद में आयोजित तीन दिवसीय जी-20 बैठक में सम्मिलित होंगे केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी
15 से 17 जून तक हैदराबाद में कृषि एवं किसान कल्याण से जुड़े मुद्दों पर आयोजित जी-20 बैठक में सम्मिलित होंगे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, वैश्विक संगठन जी-20 के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों एवं प्रतिनिधियों के साथ करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
नई दिल्ली/हैदराबाद
भारत वर्ष 2023 में वैश्विक संगठन जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। इसके तहत पूरे साल भर में राजधानी दिल्ली सहित भारत के प्रमुख शहरों में अलग-अलग विषयों को लेकर जी-20 के सदस्य देशों के प्रतिनिधि विभिन्न बैठकों में भाग ले रहे हैं। इसी के तहत हैदराबाद में 15 जून से 17 जून तक कृषि एवं किसान कल्याण सहित विभिन्न मुद्दों पर आयोजित होने वाले जी-20 बैठक में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भाग लेंगे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अभी केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बिहार के पूर्वांचल क्षेत्र में सात दिवसीय दौरे पर हैं। अपने प्रभार क्षेत्रों में बिहार का सात दिवसीय दौरा पूरा करके केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को दिल्ली पहुंच कर 15 जून को सुबह हवाई मार्ग से हैदराबाद पहुंचेंगे। जहां अगले 3 दिन तक जी-20 के सदस्य देशों के कृषि मंत्रियों एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। इस दौरान वैश्विक संगठन के सदस्य देशों के साथ कृषि को लाभकारी क्षेत्र बनाने एवं किसानों की आय बढ़ाने से संबंधित सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।
हैदराबाद में आयोजित जी-20 बैठक में वैश्विक संगठन के सदस्य देशों के कृषि मंत्री, कृषि वैज्ञानिक एवं अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में कृषि को लाभकारी क्षेत्र बनाने, जैविक व प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, कृषि में तकनीकी नवाचारों के प्रयोग सहित किसानों की आय बढ़ाने को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में सदस्य देशों की ओर से कृषि क्षेत्र में तकनीकी सहित अन्य मुद्दों पर आपसी सहयोग और समन्वय को लेकर सहमति बनेगी। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले 9 साल के कार्यकाल में कृषि को लाभकारी क्षेत्र बनाने और किसानों की आय में वृद्धि को लेकर विभिन्न कृषि हितेषी योजनाओं को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन करने का काम किया है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, एफपीओ एवं खेती में ड्रोन के प्रयोग जैसे क्रांतिकारी कदमों की दुनिया भर में सराहना हो रही है।
Comments are closed.