केंद्रीय मंत्री गडकरी का ऐलान- 15 साल पुराने 9 लाख सरकारी वाहन 1 अप्रैल से सड़कों से हटेंगे, नए वाहन ले लेंगे इनकी जगह
- GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्टGST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्टनई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को घरेलू वस्तुओं और हेल्थ सर्विस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आम आदमी को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में बदलाव किया है.पब्लिक हेल्थ को बढ़ावा देने के… Read more: GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्ट
- तेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशकतेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशकहैदराबाद: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. दरअसल, यहां तीन मासूम बच्चों की अपने ही पिता के हाथों दुखद मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक ये नन्हे-मुन्ने बच्चे इस उम्मीद… Read more: तेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशक
- GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्रीGST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्रीनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में सुधार करने के बाद अब अमेरिका के नए टैरिफ से परेशान निर्यातकों (Exporters) के लिए राहत का ऐलान करने की तैयारी कर ली है।एनडीटीवी… Read more: GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्री
- रेवाड़ी महिला एसएचओ व साथी पुलिस कर्मियों के हमलावर 3 गिरफ्ताररेवाड़ी महिला एसएचओ व साथी पुलिस कर्मियों के हमलावर 3 गिरफ्तार पुलिस टीम पर हमले की है घटना बुधवार पटोदी के गांव दौलताबाद कूणी की आरोपी की तलाश में पूछताछ के लिए घर पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला हमलावरों की पहचान पवित्रा, रति देवी और लालवीर के रूप में हुई रेवाड़ी पुलिस टीम की… Read more: रेवाड़ी महिला एसएचओ व साथी पुलिस कर्मियों के हमलावर 3 गिरफ्तार
- 5500 करोड़ की लागत से 28.5 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा – मनोहर लाल5500 करोड़ की लागत से 28.5 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा – मनोहर लाल गुरुग्राम में शुक्रवार को हवन पूजन और नारियल फोड़ किया कार्य आरंभ 2014 तक 5 शहरों में 248 से अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किमी मेट्रो उपलब्ध पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो रेल सेवा का तेजी से हो… Read more: 5500 करोड़ की लागत से 28.5 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा – मनोहर लाल
चंडीगढ़ न्यूज:-
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज कथित भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी संजय पोपली की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी।
यह आदेश जस्टिस गुरविंदर सिंह गिल की बेंच ने सुनाया।
दिल्ली न्यूज:-
राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके साथ ही उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया।
सरकार ने शनिवार को ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था।
इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है।
फरीदाबाद न्यूज:-
36वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़*:- डीसी विक्रम सिंह
मेले में जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है वह पूरी निगरानी के साथ पुरा करें कार्य:-
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 3 फरवरी को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ 36वें सूरजकुंड शिल्प मेले का शुभारंभ करेंगे।
BREAKING NEWS
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल लोहारू दौरा आज
गौशालाओं और नहरी माइनर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जेपी दलाल
नए जनों द्वारा नहरी माइनर का भी करेंगे उद्घाटन
BREAKING NEWS
भिवानी में कष्ट निवारण समिति की होगी बैठक
मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
बैठक में कुल 12 परिवाद रखे जाएंगे
लोगों की परेशानियों को सुनेंगे मंत्री देवेंद्र बबली
जिला के आला अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद
BREAKING NEWS
मंत्री डॉ बनवारीलाल का रेवाड़ी दौरा आज
पंचों सरपंचों और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी मीटिंग जन
स्वास्थ्य विभाग के गृह भवन बावल में बैठक का आयोजन
BREAKING NEWS
कैथल – कूड़े के ढेर में मिले फोर्टिफाइड दूध के पैकेट
आंगनवाड़ी केंद्र में बांटा जाता है फोर्टिफाइड दूध
स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
निदेशालय ने जांच के लिए पंचकूला से भेजें अधिकारी
अधिकारियों ने की मामले में लीपापोती की कोशिश
केंद्रीय मंत्री गडकरी का ऐलान- 15 साल पुराने 9 लाख सरकारी वाहन 1 अप्रैल से सड़कों से हटेंगे, नए वाहन ले लेंगे इनकी जगह
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि 15 साल से पुराने 9 लाख सरकारी वाहनों को एक अप्रैल के बाद सड़कों पर से हटा दिया जाएगा. इनके स्थान पर नए वाहन लगाए जाएंगे. ये वाहन केंद्रीय और राज्य सरकारों, परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे हुए हैं.
उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार एथनॉल, मेथनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. गडकरी ने कहा, हमने अब 15 साल से ज्यादा पुराने नौ लाख से अधिक वाहनों को कबाड़ में बदलने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही प्रदूषण फैला रहीं बसों और कारों को सड़क पर चलाने से रोक दिया गया है. उनके स्थान पर नए वाहन लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. गडकरी ने इससे वायु प्रदूषण काफी हद तक कम होगा.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हाल में जारी अधिसूचना के अनुसार, पंद्रह साल पुराने केंद्र और राज्य सरकार के सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें कबाड़ कर दिया जाएगा. इनमें परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे वाहन शामिल हैं. यह नियम देश की रक्षा के लिए अभियान में, कानून व्यवस्था लागू करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष उद्देश्य के वाहनों (बख्तरबंद और अन्य विशेष वाहन) पर लागू नहीं होगा. इसमें रजिस्टर्ड वाहन कबाड़ इकाई द्वारा ऐसे वाहनों को उनके पंजीकरण के दिन से 15 साल बाद मोटर वाहन (वाहनों के पंजीकरण और क्रियान्वयन कबाड़ इकाई) नियम, 2021 के अंतर्गत डिस्पोज किया जाएगा.
Comments are closed.