केंद्रीय मंत्री गडकरी का ऐलान- 15 साल पुराने 9 लाख सरकारी वाहन 1 अप्रैल से सड़कों से हटेंगे, नए वाहन ले लेंगे इनकी जगह
- 100 मीटर दौड़ में माही, दिव्यांशी, विकास, नितेश और भविष्य बने विजेता
100 मीटर दौड़ में माही, दिव्यांशी, विकास, नितेश और भविष्य बने विजेता जमालपुर स्पोर्ट्स अकादमी में खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित 12 वर्ष से लेकर 17 वर्ष तक के लड़के और लड़कियों के लिए प्रतियोगिताएं हुई लड़कियों की 1600 मीटर दौड़ में राखी, निधि और दिव्यांशी विजेता बने 1600 मीटर दौड़ लड़कों में धावक… Read more: 100 मीटर दौड़ में माही, दिव्यांशी, विकास, नितेश और भविष्य बने विजेता - विदेशों में स्किल्ड लेबर की मांग, इसी पर भी देना होगा ध्यान-शोभा करंदलाजे
विदेशों में स्किल्ड लेबर की मांग, इसी पर भी देना होगा ध्यान-शोभा करंदलाजे शोभा करंदलाजे भोले विदेशों में नेचुरल और फर्टिलाइजर रहित चीजों की डिमांड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध हमारा लक्ष्य एक्सपोर्ट के लिए क्वालिटी की चीजों का प्रोडक्शन होना चाहिए पूर्व सांसद राज बब्बर की डिजिटल… Read more: विदेशों में स्किल्ड लेबर की मांग, इसी पर भी देना होगा ध्यान-शोभा करंदलाजे - जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर
जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर कांग्रेस परदेस प्रवक्ता सुखबीर तंवर बोले दलित युवक के साथ अमानवीय बर्बरता गंभीरता को कम करने, मूंह पर पेशाब करने के तथ्य हटाने को पीड़ित पर दबाव पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ रहा अपराधियों का मनोबल, प्रदेश में जंगलराज… Read more: जटौला गांव में दबंगों द्वारा दलित युवक के मुंह पर पेशाब व मारपीट – सुखबीर तंवर - शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा
शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा बिलासपुर की तरफ से तेज गति से पटौदी की तरफ आती दिखी एक स्विफ्ट कार पुलिस टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए सरकारी ड्यूटी में बाधा पुलिस को गालियां और अभद्र व्यवहार करते हुए पुलिसकर्मियों पर रोब Related Posts जटौला गांव में दबंगों… Read more: शराब का नशा में पुलिस को टक्कर करने का एक आरोपी दबोचा - राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर
राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगाये जा रहे बेबुनियाद आरोप-भाजपा ने जांच एजेंसियों को बना रखा है कठपुतलीगुडग़ांव। कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह पर लगे आरोपों को गुडग़ांव जिला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष पंकज डावर ने… Read more: राव नरेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेस की मजबूती को पचा नहीं पा रही बीजेपी: पंकज डावर
चंडीगढ़ न्यूज:-
पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा दर्ज कथित भ्रष्टाचार के मामले में पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी संजय पोपली की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी।
यह आदेश जस्टिस गुरविंदर सिंह गिल की बेंच ने सुनाया।
दिल्ली न्यूज:-
राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 31 जनवरी से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके साथ ही उद्यान उत्सव 2023 का उद्घाटन कर दिया।
सरकार ने शनिवार को ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था।
इस उद्यान को साल में एक बार जनता के लिए खोला जाता है।
फरीदाबाद न्यूज:-
36वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़*:- डीसी विक्रम सिंह
मेले में जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपा गया है वह पूरी निगरानी के साथ पुरा करें कार्य:-
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि 3 फरवरी को भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप सिंह धनखड़ 36वें सूरजकुंड शिल्प मेले का शुभारंभ करेंगे।
BREAKING NEWS
कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल लोहारू दौरा आज
गौशालाओं और नहरी माइनर के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जेपी दलाल
नए जनों द्वारा नहरी माइनर का भी करेंगे उद्घाटन
BREAKING NEWS
भिवानी में कष्ट निवारण समिति की होगी बैठक
मंत्री देवेंद्र सिंह बबली की अध्यक्षता में होगी मीटिंग
बैठक में कुल 12 परिवाद रखे जाएंगे
लोगों की परेशानियों को सुनेंगे मंत्री देवेंद्र बबली
जिला के आला अधिकारी बैठक में रहेंगे मौजूद
BREAKING NEWS
मंत्री डॉ बनवारीलाल का रेवाड़ी दौरा आज
पंचों सरपंचों और बीजेपी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी मीटिंग जन
स्वास्थ्य विभाग के गृह भवन बावल में बैठक का आयोजन
BREAKING NEWS
कैथल – कूड़े के ढेर में मिले फोर्टिफाइड दूध के पैकेट
आंगनवाड़ी केंद्र में बांटा जाता है फोर्टिफाइड दूध
स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप
निदेशालय ने जांच के लिए पंचकूला से भेजें अधिकारी
अधिकारियों ने की मामले में लीपापोती की कोशिश
केंद्रीय मंत्री गडकरी का ऐलान- 15 साल पुराने 9 लाख सरकारी वाहन 1 अप्रैल से सड़कों से हटेंगे, नए वाहन ले लेंगे इनकी जगह
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि 15 साल से पुराने 9 लाख सरकारी वाहनों को एक अप्रैल के बाद सड़कों पर से हटा दिया जाएगा. इनके स्थान पर नए वाहन लगाए जाएंगे. ये वाहन केंद्रीय और राज्य सरकारों, परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे हुए हैं.
उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि सरकार एथनॉल, मेथनॉल, बायो-सीएनजी, बायो-एलएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठा रही है. गडकरी ने कहा, हमने अब 15 साल से ज्यादा पुराने नौ लाख से अधिक वाहनों को कबाड़ में बदलने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही प्रदूषण फैला रहीं बसों और कारों को सड़क पर चलाने से रोक दिया गया है. उनके स्थान पर नए वाहन लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. गडकरी ने इससे वायु प्रदूषण काफी हद तक कम होगा.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की हाल में जारी अधिसूचना के अनुसार, पंद्रह साल पुराने केंद्र और राज्य सरकार के सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन एक अप्रैल से रद्द कर दिया जाएगा और उन्हें कबाड़ कर दिया जाएगा. इनमें परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे वाहन शामिल हैं. यह नियम देश की रक्षा के लिए अभियान में, कानून व्यवस्था लागू करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए उपयोग किए जाने वाले विशेष उद्देश्य के वाहनों (बख्तरबंद और अन्य विशेष वाहन) पर लागू नहीं होगा. इसमें रजिस्टर्ड वाहन कबाड़ इकाई द्वारा ऐसे वाहनों को उनके पंजीकरण के दिन से 15 साल बाद मोटर वाहन (वाहनों के पंजीकरण और क्रियान्वयन कबाड़ इकाई) नियम, 2021 के अंतर्गत डिस्पोज किया जाएगा.






Comments are closed.