केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 को आएंगे छिंदवाड़ा, पार्टी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 को आएंगे छिंदवाड़ा, पार्टी कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा। शाह के दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। वे वहां पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह के दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है दरअसल, छिंदवाड़ा कांग्रेस का अजेय दुर्ग है
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ वर्ष 1980 से लगातार चुनाव लड़ रहे हैं और वर्ष 1997 के उपचुनाव को छोड़ दें, तो सभी चुनाव वे ही जीते हैं। भाजपा ने देशभर की इस तरह लगातार हार वाली सीट को आकांक्षी सीट (हारी हुई सीट) की श्रेणी में रखा है, इसमें छिंदवाड़ा भी शामिल है। पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट को जीतना चाहती है इसीलिए शाह छिंदवाड़ा आ रहे हैं। शाह के दौरे को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हुई है। शाह पहले 19 मार्च को मप्र प्रवास पर आने वाले थे।
Comments are closed.